डेहरी आन सोन, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रोहतास जिले के दावथ थाना पुलिस ने तेलंगाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में थाना क्षेत्र के बभनौल गांव में Monday को छापेमारी कर एक व्यक्ति के साथ उसके घर से एक लाख पचहतर हजार रुपए जाली नोट एवं नोट बनाने का मशीन के साथ गिरफ्तार किया है.
दावथ थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि तेलंगाना राज्य के कमारेड्डी जिला अंतर्गत, साइबर थाना कामारेड्डी में थाना कांड में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर उक्त थाना एरिया में एक व्यक्ति एक दुकान से घरेलू सामग्री की खरीदारी के बाद दुकानदार को पांच सौ का एक नोट दिया, नोट संदिग्ध होने के कारण दुकानदार ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया.
दर्ज प्राथमिकी के आधार पर स्थानीय पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान किया, जिसमें Bihar के रोहतास जिला के दावथ थाना अंतर्गत बभनौल निवासी ईबनुल रशीद का नाम आया, जिसके बाद तेलंगाना पुलिस की टीम के साथ दावथ थानाध्यक्ष के द्वारा संयुक्त छापेमारी कर Monday दोपहर में उक्त घर से लैपटॉप, प्रिंटर, एक लाख पचहतर हजार रूपये का जाली नोट बरामद किया गया. घर से ईबनुल रशीद को गिरफ्तार किया गया . खबर लिखे जाने पूछताछ जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा
You may also like
चरस के साथ पकड़ा गया अधिवक्ता, गिरफ्तार
मध्य प्रदेश: एनएचआरसी ने करंट लगने से दो बच्चों की कथित मौत का लिया स्वतः संज्ञान
'बिग बॉस' हाउस से बाहर आते ही एक साल में बदल गई जिंदगी : शिल्पा शिरोडकर
उत्तराखंड: राज्यपाल ने अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025 को दी मंजूरी, मदरसों के लिए अनिवार्य होगी बोर्ड से संबद्धता
मध्य प्रदेश-राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत का ममाला: एनएचआरसी ने दिए जांच के आदेश