जम्मू, 24 मई . जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख एनसीसी निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल एएस बेवली, वीएसएम ने वर्तमान में नगरोटा स्थित एनसीसी प्रशिक्षण क्षेत्र (एनटीए) में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही 1 जम्मू और कश्मीर एनसीसी बटालियन का दौरा किया. इस दौरे का उद्देश्य कैडेटों को प्रेरित करना तथा शिविर में आयोजित की जा रही व्यवस्थाओं और प्रशिक्षण गतिविधियों का आकलन करना था.
अपने दौरे के दौरान मेजर जनरल बेवली ने विभिन्न चल रहे प्रशिक्षण सत्रों की समीक्षा की, कैडेटों और प्रशिक्षकों से बातचीत की तथा युवा प्रशिक्षुओं द्वारा प्रदर्शित अनुशासन, उत्साह और प्रतिबद्धता के उच्च मानकों की सराहना की. उन्होंने कैडेटों के असाधारण प्रदर्शन और सकारात्मक भावना की सराहना की तथा शिविर के सुव्यवस्थित और प्रभावशाली माहौल को बनाए रखने में प्रशिक्षण कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की.
एनसीसी निदेशालय जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सैन्य प्रोटोकॉल, शारीरिक सहनशक्ति, हथियार प्रशिक्षण और नेतृत्व विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाता है. इसे कैडेटों में जिम्मेदारी, देशभक्ति और नागरिक चेतना की भावना पैदा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि वे जिम्मेदार नागरिक और भविष्य के नेता बन सकें.
/ राहुल शर्मा
You may also like
मप्रः मंडला समेत कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, रतलाम में गिरे ओले
रतलामः मुस्लिम युवक ने चांटा मारकर तिलक लगाने से मना किया, सर्व हिंदू समाज ने किया प्रदर्शन
दमोहः ईसाई मिशनरी के डा.अजय लाल सहित आठ आरोपितों पर पुलिस ने ईनाम घोषित किया
श्योपुर: ऑटो- कार की भिड़ंत में 8 लोग घायल, दो की हालत गंभीर
राजगढ़ःदुर्घटना के शिकायतकर्ता को एसआई ने थाना परिसर में पीटा, एसपी ने किया निलंबित