– उप Chief Minister शुक्ल ने अंतिम दर्शन कर श्रद्धाजंलि अर्पित की
भोपाल, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के सतना जिले में पूर्व विधायकशंकरलाल तिवारी का अंतिम संस्कार Monday को पूरे राजकीय सम्मान के साथ नजीराबाद मुक्तिधाम में किया गया. सतना विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे 72 वर्षीय स्व. तिवारी बीमार होने के फलस्वरूप दिल्ली के एम्स हास्पिटल में भर्ती थे, जहां sunday को निधन हो गया था.
स्व. तिवारी की पार्थिव देह Monday प्रातः उनके सुभाष पार्क स्थित निवास पहुंची. नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी,सांसद गणेश सिंह, पूर्व राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, महापौर योगेश ताम्रकार, स्पीकर नगर निगम राजेश चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, Superintendent of Police हंसराज सिंह, अपर कलेक्टर विकास सिंह, रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल, जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पाण्डेय, पूर्व महापौर ममता पाण्डेय सहित क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, गणमान्य नागरिकों ने पूर्व विधायक स्व. शंकरलाल तिवारी को पुष्पांजलि देकर अपने श्रृद्धा-सुमन अर्पित किये. पुलिस के सशस्त्र बल की टुकड़ी ने पूर्व विधायक स्व. तिवारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
किसानों ने श्रमदान कर की टूटे नहर की मरम्मत
जबलपुर के गोहलपुर में ईदगाह कमेटी को लेकर विवाद, पुलिस ने 18 लोगों को किया गिरफ्तार
सरिस्का का नाम बदलकर भर्तृहरि अभ्यारण रखने की मांग पर ग्रामीणों का आंदोलन तेज
रात को सोने से पहले भूलकर भी न` पिएं पानी अगर आप भी हैं इन 5 में से किसी एक बीमारी से पीड़ित वरना हो सकता है गंभीर नुकसान
नहाती नहीं है बीवी आती है बदबू, मैडम` मुझे दिला दीजिए तलाक़, कोर्ट पर शख्स ने दी अर्जी