चेन्नई, 08 अक्टूबर (हि,स,). प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन में पुनेरी पल्टन का विजयी सफर जारी है. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बुधवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में पल्टन ने यू मुंबा को 37-27 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. टीम की इस जीत के नायक रहे युवा रेडर आदित्य शिंदे, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 अंक जुटाए.
पल्टन की ओर से Captain असलम इनामदार ने 5, पंकज मोहिते ने 4 और दादासा पुजारी ने 3 अंक का योगदान दिया. दूसरी ओर, यू मुंबा के लिए अजीत चौहान ने सुपर-10 लगाया, जबकि संदीप ने 7 अंक जुटाए. इस जीत के साथ पुनेरी पल्टन 13 मैचों में 10 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर और मजबूत हो गई, वहीं यू मुंबा को 12 मैचों में छठी हार झेलनी पड़ी.
मुकाबले की शुरुआत में यू मुंबा ने बढ़त बनाई, लेकिन आदित्य के शानदार रेड प्रदर्शन और पल्टन की सटीक डिफेंस रणनीति ने मैच का रुख बदल दिया. दूसरे हाफ में आदित्य ने सुपर-10 पूरा करते हुए टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई. अंतिम क्षणों में पल्टन ने यू मुंबा को आलआउट कर 10 अंकों की बड़ी जीत अपने नाम की.
इस प्रदर्शन ने पुनेरी पल्टन को न सिर्फ खिताबी दौड़ में मजबूती दी है, बल्कि युवा खिलाड़ी आदित्य शिंदे को लीग के उभरते सितारों में भी शुमार कर दिया है.
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
शराब में पानी मिलाकर क्यों पीते हैं लोग?` इसके पीछे की वजह जानिए
शुद्ध शाकाहारी हैं ये एक्ट्रेस अंडे तक को` भी नहीं लगाती हैं हाथ लिस्ट में है नाम कई
मिस्र ने इसराइल को सबसे पहले मान्यता दी थी, वही अब उसे दुश्मन क्यों कह रहा है?
ये वो दवाई है जिसे दिन में सिर्फ़` 4 चम्मच लेने से ही कैंसर होगा खत्म.. जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरुर करें ताकि किसी की जिन्दगी बच सके
मेट्रो में इस अंकल को देख फटी रह गई सबकी आँखें, वायरल VIDEO देख लोग बोले - 'भाईसाहब ने तो हद ही कर दी....'