Next Story
Newszop

सोनीपत: जलभराव रोकने को 15 जून तक पूरी हो ड्रेन सफाई: डा. मनाेज कुमार

Send Push

सोनीपत, 27 मई . मानसून से पूर्व जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. जलभराव की

समस्या को रोकने के लिए उपायुक्त स्तर पर कार्रवाई तेज हो गई है. मुख्यमंत्री नायब

सिंह सैनी के निर्देशों के बाद संबंधित विभागों को समयबद्ध लक्ष्य दिया गया है, ताकि

आमजन को राहत मिल सके.

मंगलवार को उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने निर्देश दिए हैं कि

जिले की सभी ड्रेनों की सफाई का कार्य 15 जून तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए. उन्होंने

कहा कि बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या को रोकना सर्वोच्च प्राथमिकता है, विशेषकर

कुंडली क्षेत्र में जहां समस्या अधिक गंभीर होती है.

डॉ. मनोज कुमार ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि ड्रेनों की

सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी. वे स्वयं भी कार्यों का औचक

निरीक्षण करेंगे और यदि कोई खामी पाई गई तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की

जाएगी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बाढ़ नियंत्रण को लेकर सभी उपायुक्तों के साथ

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. उसके पश्चात उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों संग

समीक्षा बैठक कर कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने

कहा कि कुंडली क्षेत्र में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान खोजा जाए, जिससे स्थानीय

लोगों को राहत मिल सके. उन्होंने ड्रेनों की विस्तृत सूची, उनकी लंबाई, जल प्रवाह व

अन्य तकनीकी विवरण जल्द उपायुक्त कार्यालय में भेजने को कहा है. इस बैठक में एसीयूटी योगेश दिल्हौर, एसई तरुण अग्रवाल, आर.के.

बड़वाल, एक्सईएन मंजीत हुड्डा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

शर्मा परवाना

Loving Newspoint? Download the app now