नैनीताल, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । हाल ही में सम्पन्न हुए नैनीताल के जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश व पूर्व विधायक संजीव आर्य की मौजूदगी में कथित तौर पर पांच जिला पंचायत सदस्यों का जिला मुख्यालय में जिला पंचायत कार्यालय के पास से अपहरण कर लिया गया था। साथ ही आरोपों के अनुसार कथित तौर पर इन नेताओं के साथ मारपीट भी गयी।
अब इस घटना पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की ओर से बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। आर्य ने रविवार को जब एक दिन बाद इस मामले में उच्च न्यायालय से कोई निर्णय आना है, और बताया जा रहा है कि कॉंग्रेस पार्टी की ओर से दिल्ली से सर्वोच्च न्यायालय से भी अधिवक्ता पैरवी के लिए आने वाले हैं, प्रदेश के न्याय देवता-ग्वेल देवता से गुहार लगाई है।
संस्कृति और न्याय पर आस्था
आर्य ने आज कहा है-‘पिछले दिनों नैनीताल के ज़िला पंचायत चुनाव के दौरान जो कुछ घटा है। ऐसी अराजकता जो उत्तराखंड की राजनीति में पहले कभी किसी ने नहीं देखी। दिनदहाड़े पुलिस की नजरों के सामने खुलेआम जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण। इससे मैं अत्यंत आहत हूं। निश्चित रूप से यह हमारी पहचान, हमारी संस्कृति और संस्कारों पर किया गया एक अभूतपूर्व आघात है। यह न्याय के देवता गोल्ज्यू की भूमि है, जो हर आँसू, हर याचना का प्रतिकार करते हैं; सहलाते हैं, अन्याय से जन्मे हर घाव पर मरहम लगाते हैं।’ ‘मुझे विश्वास है गोल्ज्यू जरूर न्याय करेंगे। उनके प्रतिनिधि के रूप में नैनीताल स्थित उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, मैं विश्वास करता हूं, इस प्रकरण को अनदेखा नहीं करेंगे। हमारे मुख्यमंत्री स्वयं चम्पावत से हैं, जो गोल्ज्यू की जन्म और कर्म भूमि रही है। यह मात्र एक संयोग नहीं वरन देवता के आशीष का प्रमाण है। गोल्ज्यू को न्याय करना ही होगा, और वे जरूर करेंगे। अन्याय देवताओं की इस पुण्यभूमि पर कभी फलफूल नहीं सकता।’
आगे देखने वाली बात होगी कि जहां एक ओर कांग्रेस पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी न्याय यात्रा निकाल रहे हैं, ऐसे में नेता प्रतिपक्ष की गुहार के साथ उच्च न्यायालय एवं ग्वेल देवता से न्याय किसे और क्या प्राप्त होता है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
ये है दुनिया का सबसे छोटा देश इमारत और मार्केटˈ तो भूल जाइए रहते हैं सिर्फ 27 लोग
ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के सुरक्षित और प्रभावी तरीके
पूजा घर के लिए वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तम दिशा
ट्रेन में सरेआम लड़की ने किया इतना गंदा काम सबˈ देखते रहे किसी ने नहीं रोका देखें Video
शिमला-मंडी सड़क तत्तापानी के पास धंसी, आज भी भारी बारिश जारी