Next Story
Newszop

राजस्व-पुलिस की मौजूदगी में झोंपड़ियों में लगी संदिग्ध आग, ससुर पुत्रवधू जले व गंभीर

Send Push

मथुरा, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । जैंत थाना क्षेत्र के गांव खुशीपुरा में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। अवैध कब्जा हटाने पहुंची राजस्व विभाग की टीम के सामने विवाद में गुरुवार दोपहर एक बुजुर्ग संदिग्ध परिस्थितियों में आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। एक महिला भी झुलसकर घायल हो गई।

दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित पक्ष से मुलाकात कर घटनाक्रम की जानकारी ली।

गौरतलब हो कि खुशीपुरा गांव में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चेतन मलिक और गांव के निवासी सत्यभान पुत्र जयपाल के बीच जमीन का विवाद चल रहा था। गुरुवार को प्रशासन की टीम अवैध कब्जा हटाने के लिए मौके पर पहुंची थी। इस टीम में नायब तहसीलदार, लेखपाल और पुलिस बल शामिल थे।

मौके पर हालात तनावपूर्ण हो गए और एक बुजुर्ग संदिग्ध रूप से आग की लपटों में घिर गए। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि चेतन मलिक और उसके साथियों ने विवाद के दौरान उनके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उन्हें आग के हवाले कर दिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल लेखपाल व कानूनगो को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है। नायब तहसीलदार के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। डीएम ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच एडीएम (वित्त) पंकज वर्मा को सौंपी गई है। शाम तक रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Loving Newspoint? Download the app now