-मृतक साइबर एएसआई संदीप कुमार का अंतिम संस्कार आज-मृतक संदीप कुमार के परिवार ने की सरकारी नौकरी की मांग
जींद, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Haryana के जींद जिले के जुलाना में साइबर एएसआई संदीप कुमार के चाचा कुलवंत लाठर ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार को इस मामले की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड सिटिंग जज से करवानी चाहिए. उन्होंने मांग की कि मृतक संदीप की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए और किसी निर्दोष को फंसाया न जाए.संदीप के चाचा कुलवंत लाठर ने कहा कि मृतक संदीप का दाह संस्कार की तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस में परिवार के लोगाें के साथ अन्य गणमान्य लाेगाें के आने की संभावना है. उन्हाेंने कहा कि हमारे संदीप को बलि को बलि का बकरा बनाया गया. ये घटना बहुत ही निंदनीय है. जितनी निंदा की जाये वो कम है. उन्होंने बताया कि संदीप चार दिन पहले अपने परिवार मिलने जुलाना आया था . अगर उसने तब भी कुछ बताया होता तो उसकी मदद के लिए परिवार हमेशा उसके साथ खड़ा होता.
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
रमा एकादशी पर भांग से हुआ बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, दर्शन के लिए लगा भक्तों का तांता
Petrol Diesel Price: 17 अक्टूबर को क्या हैं राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के दाम, बड़े शहरों की कीमतें भी आई सामने
गणेश जी की आरती | Ganesh Ji Ki Aarti Lyrics In Hindi
BMW-मर्सिडीज तक का कोई लोड नहीं; खाते में ही जमा हैं 1000 करोड़
भाजपा विधायक गोपीचंद पडालकर की विवादास्पद सलाह पर उठे सवाल