मीरजापुर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र स्थित शास्त्री पुल मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना का गवाह बना। यहां पहुंचे एक प्रेमी युगल ने अचानक एक-दूसरे का हाथ थाम गंगा में छलांग लगा दी। देखते ही देखते दोनों तेज धारा में बहकर लापता हो गए।
राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर कटरा कोतवाल वैद्यनाथ सिंह और शास्त्री पुल चौकी प्रभारी पहुंचे। पुलिस ने गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम बुलाकर देर शाम तक तलाशी कराई, लेकिन प्रेमी युगल का कुछ पता नहीं चल सका।
पुलिस को प्रेमी के बैग से पैन कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान हो गई। जानकारी के मुताबिक युवक (22) देहात कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला था और गुजरात की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। कुछ दिन पहले ही वह घर आया था। बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व ही वह घर से गुजरात लौटने के लिए निकला था, लेकिन मंगलवार को अपनी प्रेमिका संग शास्त्री पुल पहुंचा और दोनों ने जिंदगी खत्म करने का खौफनाक कदम उठा लिया।
कटरा कोतवाल वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि दोनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Anant Chaturdashi 2025: स्वस्थ उपवास के 5 आसान टिप्स, गलतियां करने से बचें!
'पापा की कई गर्लफ्रेंड्स हैं…', गोरखपुर हत्याकांड में बेटी ने उगले कई राज, बताया पिता ने मां को क्यों मार डाला
दुश्मन चाटेगा धूल` तिजोरी होगी पैसों से फुल बस आजमा लें कपूर के ये चमत्कारी टोटके
बंगाल में सियालदह-बनगांव रूट पर दौड़ी पहली एसी लोकल ट्रेन
राधाकृष्णन ने शिक्षा के माध्यम से समाज में मूल्यों व संस्कारों का ज्ञान फैलाया: मुख्यमंत्री