धमतरी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . ग्राम करेठा में मंगलवार को सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस पावन अवसर पर समस्त सिन्हा समाज करेठा के लोगों ने एकजुट होकर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा की विधिवत पूजा-अर्चना की. कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार मंत्रोच्चार और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. पूजा उपरांत भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया, जिससे पूरे वातावरण में भक्ति और उत्साह का माहौल बना रहा.
कार्यक्रम में समाज की एकता, संस्कृति और परंपरा के संरक्षण का संदेश दिया गया. उपस्थित जनों ने सहस्त्रबाहु अर्जुन के आदर्शों को आत्मसात करने और समाज में आपसी सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया. पूरे आयोजन के दौरान गांव में उल्लास और श्रद्धा का वातावरण छाया रहा. इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व जिला महामंत्री दयाराम सिन्हा, धमतरी मंडल संरक्षक रामजी सिन्हा, जिला कार्यकारिणी सदस्य सोहन सिन्हा, ग्राम प्रमुख परसादी राम, युवा प्रमुख शैलेन्द्र सिन्हा, महिला प्रमुख जानकी सोहन सिन्हा, शारदा सिन्हा, तोमिन, नील, सुशीला, लिलेश्वरी, ममता, देववती, गोमती, राधा, सरोज, नोहर, मोहित राम, मनोहर, चैतराम, रामचंद्र, आत्माराम, राजेश, पंचराम, लोकेश, वेदराम, मलेश, पप्पू, दुखराम, राजाराम, पंचराम, रवि, धनेश सहित अनेक समाजजन उपस्थित थे.
मालूम हो कि सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती का पर्व क्षत्रिय विशेषकर सिन्हा, साहू, राजपूत, कुरमी, और अन्य योद्धा समुदायों द्वारा बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाता है. यह पर्व पराक्रम, धर्म रक्षा और न्यायप्रियता के प्रतीक भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन (कार्तवीर्य अर्जुन) की स्मृति में मनाया जाता है. सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान विष्णु के भक्त थे और अत्यंत पराक्रमी राजा थे. उनके हजार भुजाएँ होने के कारण उन्हें “सहस्त्रबाहु” कहा गया. उन्होंने पृथ्वी पर न्याय और व्यवस्था स्थापित की थी. उन्होंने अपने समय में अधर्म के विरुद्ध युद्ध कर धर्म की रक्षा की. कहा जाता है कि उन्होंने अनेक दुष्ट राजाओं को पराजित कर प्रजा की रक्षा की थी. समाज में एकता, वीरता और संगठन की भावना जागृत करने के लिए यह जयंती मनाई जाती है. इस दिन लोग सहस्त्रबाहु अर्जुन के आदर्शों को याद कर समाज में एकजुटता का संकल्प लेते हैं.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

मुख्यमंत्री खांडू ने 64 उम्मीदवारों को सौंपा नियुक्ति पत्र

जांजगीर-चांपा : बलिदान रामशंकर पाण्डेय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

चार दिवसीय छठ महापर्व उगते सूर्य अघ्र्य के साथ हुआ संपन्न, पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के सहयोग के लिए सीटीएम प्रबंधन ने किया आभार व्यक्त

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अनूपपुर: माँ नर्मदाँचल एक दिन विश्व पटल में जाना जायेगा- संत दादा गुरू




