जयपुर, 4 मई . राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने एक समारोह में नाड़ी वैद्य शंभु लाल शर्मा को “ब्राह्मण रत्न पुरस्कार” से सम्मानित किया. यह सम्मान उन्हें पारंपरिक आयुर्वेद, वनौषधि चिकित्सा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया.
वैद्य शंभु शर्मा वर्तमान में राजकीय आयुर्वेद औषधालय कोटखावदा (जयपुर) में चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. वह पूर्व वनौषधि चिकित्साधिकारी कुलिश स्मृति वन (वन विभाग जयपुर) रह चुके हैं और वनौषधियों के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार में समर्पित हैं. इस अवसर पर मंच पर सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा, आमेर विधायक प्रशांत शर्मा एवं पूर्व सांसद रामचरण बोहरा,आचार्य राजेश्वर एवं शिक्षाविद एवं समाजसेवी सुदीप तिवारी जैसे अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे. सभी ने वैद्य शंभु शर्मा के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उन्हें समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बताया. यह सम्मान ब्राह्मण समाज ही नहीं, पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है, क्योंकि वैद्य शर्मा ने आयुर्वेद और परंपरागत ज्ञान को आधुनिक संदर्भों में स्थापित किया है.
आशुतोष मिश्रा को ब्राह्मण रत्न, देशभर में छोड़ी अपनी छाप
वहीं सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से दैनिक भास्कर जयपुर के पूर्व बिजनेस हेड आशुतोष मिश्रा को ब्राह्मण रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया है. मिश्रा को यह सम्मान व्यवसाय के क्षेत्र में दिया गया. गौरतलब है कि आशुतोष मिश्रा वर्तमान में होमेनलाइन के सीओओ के साथ ही देश के विभिन्न अन्य बड़े प्रतिष्ठित संस्थानों के लिए बतौर कंसलटेंट अपनी सेवाएं दे रहे है. उन्हें यह सम्मान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एवं सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने दिया. सुरेश मिश्रा ने बताया कि आशुतोष मिश्रा के कार्यकाल में मीडिया मार्केटिंग के नायाब तरीकों एवं औद्योगिक क्षेत्र से बेहतर तालमेल की नई बानगी की परिभाषा लिखी गई, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा एवं अगली पीढ़ी के लिए ये लर्निंग का स्त्रोत बनेगा. उन्होंने बताया कि आशुतोष ने देश के विभिन्न हिस्सों में कई बड़े संस्थानों के लिए काम करते हुए अपनी छाप छोड़ी और ब्राह्मण समाज को गौरवान्वित किया. इधर आशुतोष मिश्रा ने सम्मान को लेकर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सदैव वे अलग एंगल पर काम करते हैं, यही वजह हैं कि देश के विभिन्न हिस्सों में काम करते हुए सफलता हासिल की. उन्होंने कहा कि वे ब्राह्मण समाज की बेहतरी के लिए सदैव तत्पर रहते हैं.
—————
You may also like
महाराष्ट्र: चंद्रपुर में नकली शराब की 350 पेटी जब्त
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का राजगीर में शानदार आगाज, हरियाणा की कबड्डी टीमों ने मारी बाजी
शादी के महज एक दिन बाद दुल्हन ने बच्ची को दिया जन्म. दूल्हे ने साथ रखने से किया इनकार. फिर 〥
पाकिस्तान के नेता का विवादास्पद बयान: युद्ध की स्थिति में इंग्लैंड भागने की इच्छा
बुजुर्ग के निधन पर भावुक हुआ लंगूर. कभी सहलाया सिर तो कभी अर्पित किए पुष्प, देखें Photos 〥