– जिला कलेक्टर्स को किये आदेश जारी
भोपाल, 27 मई . पिछले साल की तरह इस साल भी मध्य प्रदेश में “एक पेड़ माँ के नाम’’ चलाया जाएगा. यह अभियान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को शुरू होगा. इस अभियान के तहत 30 सितम्बर तक प्रदेश के सभी जिलों में बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाएगा. इस संबंध में मंगलवार को सभी जिलों के कलेक्टर्स को आदेश जारी किए गए हैं.
पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत मोहन कोठारी ने बताया कि “एक पेड़ माँ के नाम’’ भारत शासन का जन एवं सामुदायिक सहयोग से एक राष्ट्रव्यापी अभियान है. इस अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून, 2024 को एक पौधा रोपित कर किया गया था.
प्रमुख सचिव कोठारी ने बताया कि इस वर्ष यह अभियान प्रदेश में 5 जून से 30 सितम्बर तक पूर्ण उत्साह एवं व्यापक रूप से मनाया जाना है. इस संबंध में जिला कलेक्टर्स को अपने जिले में “एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान की कार्य-योजना तैयार करने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं.
तोमर
You may also like
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में पेपर लीक का आरोप! छात्रों का कलेक्ट्रेट पर हंगामा, बोले- लाखों रूपए में बिक रहा था पेपर
Tribal food India : पहाड़ियों का स्वाद, नागा और मिज़ो व्यंजनों की अनोखी खासियतें
उबर ड्राइवर ने महिला को बोला जल्दी आओ बाबू, मन हो रहा है', फिर हुआ … पढ़कर दंग रह जाएंगे..
कश्मीर से गुजरात तक पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में गुरुवार को होगी मॉक ड्रिल
'भाग्य लक्ष्मी' से स्मिता बंसल की विदाई, अभिनेत्री बोलीं- 'नीलम के किरदार ने किया प्रेरित'