-सौहार्द्रपूर्ण वातावरण के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ कार्यक्रम
पूर्वी चंपारण, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में चल रहे एंटी-रैगिंग सप्ताह का समापन कार्यक्रम बनकट स्थित, बुद्ध परिसर के वृहस्पति सभागार में सम्पन्न हुआ।
समारोह के मुख्य वक्ता विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए रैगिंग की प्रवृत्ति को न केवल अनुशासनहीनता, बल्कि एक गंभीर सामाजिक अपराध करार दिया। उन्होंने कहा, विश्वविद्यालय शून्य सहिष्णुता की नीति पर कार्य करता है। प्रत्येक विद्यार्थी को सुरक्षित, सम्मानजनक एवं प्रेरणादायक वातावरण उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को आपसी सहयोग, सम्मान और भाईचारे की भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
इस अवसर पर कुलानुशासक बोर्ड के सदस्य डॉ. सुजीत चौधरी, डॉ. नरेन्द्र सिंह, डॉ. श्याम बाबू प्रसाद, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. सुनील दीपक घोडके तथा डॉ. गोविंद वर्मा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। वक्ताओं ने एकमत से रैगिंग जैसी कुरीतियों के विरुद्ध एकजुट होकर खड़े होने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. गरिमा तिवारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शिवेंद्र सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया।समारोह में विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ. विमलेश कुमार सिंह, डॉ. श्याम कुमार झा, डॉ. जुगल किशोर दाधीच, डॉ. आशा मीणा सहित बड़ी संख्या में शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। समापन कार्यक्रम में विद्यार्थियों के मन में रैगिंग के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना जागृत करने के साथ-साथ एक सुरक्षित, समावेशी एवं सौहार्द्रपूर्ण शैक्षणिक वातावरण के निर्माण का संकल्प को मजबूत किया।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
ससुर ने कही ऐसी बात… दिल पर ले गई बहू, तीनों बच्चों के साथ मिलकर खा ली जहर मिली चाऊमीन!
औद्योगिक क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध कराएं : कलेक्टर
दमोह-दमोह को सम्पूर्णता अभियान में दो स्वर्ण पदक
उत्तराखंड विधानसभा का सत्र दिनभर रहा हंगामेदार, सरकार ने निपटाया विधायी कार्य
जापान देगा यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी में सहयोग, पीएम इशिबा का बयान