पंचकूला में होने वाले समारोह का दिया न्यौता
जींद, 23 अप्रैल . राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा बुधवार को भटनागर कालोनी में पहुंचे और 27 अप्रैल को पंचकूला में होने वाले राज्यस्तरीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव का निमंत्रण दिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी होंगे. पंडित विनोद शर्मा कार्यक्रम के संरक्षक हैं. यहां कार्यक्रम में पहुंचने पर समाज के लोगों द्वारा पगड़ी पहनाई गई. सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भी लोगों से गर्मजोशी के साथ मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना.
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि वो राज्यसभा सांसद होने के नाते आपके बीच में नही आए हैं. वो आपके बेटे और भाई के तौर पर आपके बीच पहुंचे हैं. जिस तरह से जींद में, जींद की पावन धरा पर वो आए हैं तो उन्हें भरपूर सहयोग यहां की जनता का मिला है. उन्हें तथा उनके पिता पंडित विनोद शर्मा को जींद से बेहद प्यार मिला है. राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि 27 अप्रैल को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में में भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है. आयोजन को लेकर वो पूरे प्रदेश का भ्रमण कर लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं.
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने अपने पिता पंडित विनोद शर्मा का संदेश दिया कि आप सभी को इस कार्यक्रम में सादर निमंत्रण है. एक अतिथि के तरह नही संयोजक की तरह आना है. वो कार्यक्रम के संयोजक हैं लेकिन उनका मानना है कि समाज के सभी लोग इस कार्यक्रम के संयोजक हैं. राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने आजादी की लड़ाई से लेकर भारत के नवनिर्माण में हमेशा से अग्रणीय भूमिका निभाई है. राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में युवाओं की अहम भागीदारी रहेगी. इस मौके पर हरीराम दीक्षित, प्रमोद कौशिक सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
Box Office: Sunny Deol को पछाड़ Anil Kapoor बने बॉक्स ऑफिस के असली खिलाड़ी, जल्द आएंगी ये 6 धमाकेदार फिल्में!
'हर वर्दी के पीछे एक मां होती है, जो सोई नहीं होती', आलिया भट्ट ने शेयर किया पोस्ट
ऋषभ शेट्टी बनेंगे बजरंगबली, 'जय हनुमान' का हिस्सा बने भूषण कुमार
यूपी : सीएम योगी का निर्देश, प्राणी उद्यानों में बर्ड फ्लू से सुरक्षा के लिए उच्चतम सतर्कता बरती जाए
भारत-पाक तनाव में अमेरिका की जबरन दखल, क्रेडिट लूटने की होड़... आखिर ट्रंप क्यों बन रहे 'चौधरी'?