अयोध्या, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . डॉ. राममनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह ने Monday को दीपोत्सव आयोजन स्थल का निरीक्षण किया.
निरीक्षण में राम की पैड़ी, विस्तारित राम की पैड़ी स्थल, चौधरी चरण सिंह घाट, भजन संध्या स्थल, लक्ष्मण किला घाट सहित सभी स्थलों का सघन निरीक्षण किया. आयोजन स्थल पर साफ सफाई एवं अधूरे पड़े कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए कुलपति ने दीपोत्सव नोडल अधिकारी को जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए. जिससे समयबद्ध तरीके से घाटों की मार्किंग का कार्य प्रारंभ किया जा सके. दीपोत्सव को लेकर के विश्वविद्यालय में तैयारी तेजी से चल रही है. स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण का भी कार्य विश्वविद्यालय निरंतर से कर रहा है. अभी तक 25000 से अधिक स्वयंसेवकों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जा चुका है. दीपोत्सव को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए आयोजन समितियां को सक्रिय किया जा चुका है. इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रो एस एस मिश्र, प्रो शैलेंद्र कुमार वर्मा, प्रो. सुरेन्द्र मिश्र, अंकित मिश्र डॉ अंशुमान पाठक, डॉ त्रिलोकी यादव, रवि मालवीय, अंकित श्रीवास्तव, पंकज सिंह उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
तमिलनाडु: महिषा सूरसम्हारम उत्सव के लिए कड़ी सुरक्षा, लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना
फराह खान ने बताया, 'गफूर' गाना सिर्फ एक दिन में किया शूट
वेस्टइंडीज सीरीज में उप-कप्तानी मिलने की जानकारी नहीं थी : रवींद्र जडेजा
भारत के इस गाँव में बोलकर नहीं` बल्कि सीटी बजाकर लोग करते हैं एक-दूसरे से बात
W,W,W,W: Mohammed Siraj ने रचा इतिहास, Mitchell Starc का महारिकॉर्ड तोड़कर खास रिकॉर्ड लिस्ट में बने नंबर-1