–विजयी प्रत्याशियों ने ढोल नगाड़ों संग जुलूस निकालकर मनाई खुशियां,स्चलाई आतिशबाजी
झांसी, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रमोद शिवहरे ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. वहीं महामंत्री पद पर छोटे लाल वर्मा विजयी रहे. शुक्रवार को सुबह 09 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शुरू मतगणना के दौरान परिणाम जानने के लिए अधिवक्ताओं में खासी जिज्ञासा रही. वहीं जीत के साथ ही विजयी प्रत्याशियों ने ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकालकर जमकर आतिशबाजी की.
अध्यक्ष पद पर प्रमोद शिवहरे ने जीत का परचम फहराया. उन्होंने कुल 1073 मत प्राप्त कर प्रतिद्वंद्वी राजेश कुमार श्रीवास्तव(641 मत) को 432 मतों के भारी अंतर से शिकस्त दी. ज्ञानेंद्र कुमार तिवारी(145), सुरेश चंद्र अहिरवार को(14) मतों पर संतोष करना पड़ा. जबकि 16 मत अवैध घोषित किए गए. अधिवक्ताओं ने इसे असत्य पर सत्य की विजय बताई. कहा इस जीत से सभी प्रसन्न हैं.
महामंत्री/सचिव पद पर छोटे लाल वर्मा (572 मत) ने संदीप यादव (480) को 92 वोटों से पराजित किया. तीसरे स्थान पर अभय कुमार त्रिपाठी397, सुरेन्द्र कुमार शर्मा 376 व महेश नारायण वर्मा को महज 50 मतों पर संतोष करना पड़ा. वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु अभिनंदन प्रजापति (566मत) ने शानदार जीत हासिल कर अपने प्रतिद्वंद्वी अजय कुमार मिश्रा (319 मत) को 247 मतों से पराजित किया, बाल कृष्ण कुशवाहा को 243, राम लखन बिलगैया को 211,अजय चन्द्र श्रीवास्तव को 194, अरविन्द कुमार सक्सेना को 146,आदित्य मोहन गुप्ता 106 , विनोद कुमार अहिरवार को 69 मत प्राप्त हुए.
कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर यशोवर्धन बजाज (567) ने शिवाशीष पांडेय (मोनू 475) को पराजित किया. तीसरे स्थान पर लक्ष्मी नारायण प्रजापति (417) जबकि अनिल कुमार साहू को (401) वोट मिले. संयुक्त सचिव प्रशासन पर अमित कुमार शर्मा (527) ने समीर तिवारी (391) को हराकर जीत प्राप्त की.अब्दुल रहमान चिस्ती को 348, अरविंद कुमार 119, आशीष कुमार 88, लाखन सिंह अहिरवार 185, सुरेन्द्र कुमार दुबे को 175 मत मिले. संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिए अमित पचौरी (607) ने पवन नगाइच (578) को हराया.बृजेन्द्र सिंह (343), चौथे स्थान पर रेखा गुप्ता (369) रहीं .संयुक्त सचिव प्रकाशन के पद पर रोमेश अग्रवाल (639) ने जीत दर्ज की.अमित कुमार गौतम (मोनू 573) व सुमित गुप्ता को (476) मत प्राप्त हुए.
कोषाध्यक्ष पद पर विनय शिवहरे (611) ने हिमांशु सक्सेना (270) को शिकस्त दी, तीसरे स्थान पर प्रशांत कुमार नामदेव (259) के अलावा जीत सिंह यादव (226), अशोक कुमार पटैरिया (208),बृजेन्द्र सिंह (163), संकल्प भारती (61),असद मोहम्मद (58) रहे. वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी व सबसे अधिक कनिष्ठ सदस्य के लिए 20 प्रत्याशियों की मतगणना जारी है. जिला अधिवक्ता संघ की एल्डर कमेटी अध्यक्ष प्रकाश नारायण दि्वेदी के साथ ही मतदान अधिकारी कृष्ण कांत गुप्ता एड, नंदकिशोर बट्टा एड, रवि मोहन माथुर, प्रभात शर्मा,अफजाल अहमद, चंचल शर्मा गीता बौद्ध व वासुदेव आदि की देखरेख में मतगणना की गयी.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
बिहार अब 'जंगलराज' नहीं, 'विकासराज' की पहचान बन चुका है : मानिक साहा
श्वसन संक्रमणों के खिलाफ प्रभावी भारत का पहला स्वदेशी एंटीबायोटिक नैफिथ्रोमाइसिन विकसित
क्या है ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कंटारा चैप्टर 1' का बॉक्स ऑफिस जादू? जानें कमाई के आंकड़े!
बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत तय, 14 नवंबर के बाद मिलेंगे बड़े पैकेज: रवि किशन
पहले टेस्ट, फिर वनडे और अब टी20, शुभमन गिल से कप्तानी छिन जाने का डर, सूर्यकुमार यादव ने दिया चौंकाने वाला बयान