लखनऊ, 23 मई . उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि बीते दिनों राजधानी लखनऊ में लोकबंधु अस्पताल में अग्निकांड की घटना हुई थी. अग्निकांड की जांच करायी गयी, जिसकी रिपोर्ट आ गयी है. घटना में कोई भी व्यक्ति उत्तरदायी नहीं पाया गया है.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल में आग की घटना के लिए उच्च स्तरीय जांच समिति बनायी गयी थी. जांच की रिपोर्ट के बाद सुरक्षा के दृष्टि से सरकारी अस्पतालों में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधीक्षकों को भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं. आग से बचाव के लिए दिए दिशा निर्देशों का सभी अस्पतालों में सख्ती से अनुपालन किया जाए.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समस्त अस्पतालों की सुरक्षा के लिए फायर सेफ्टी मॉकड्रिल पुन: करवाने के लिए भी निर्देशित किया गया है. फायर सेफ्टी मॉकड्रिल के दौरान कमियां पाए जाने पर उन्हें दूर किया जायेगा, जिसके लिए एक समय सीमा भी तय की जायेगी.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
देशद्रोहियों पर कड़ी कार्रवाई करे सरकार, कांग्रेस की नीति तुष्टिकरण की : श्रीराज नायर
न्यू जर्सी पहुंचे सुदेश, बिजाना के समारोह में होंगे शामिल
संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बनाने का आरोप निराधार : विनोद
श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने किया पुलिस टीम को सम्मानित
अनुसूचित जाति से सम्बन्धित मुकदमों का परीक्षण कर करें आवश्यक कार्यवाही : वी के सिंह