गाजियाबाद, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मोदीनगर थाना क्षेत्र में 16वर्षीय युवक के साथ कुकर्म करने व उसका वीडियो वायरल करने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी एसएन तिवारी ने बताया कि 27 अगस्त को एक युवक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने कहा था कि तीन युवकों ने उसके चचेरे भाई के साथ पहले कुकर्म किया और उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच पड़ताल की और तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों में फफराना रोड धर्मपुरी जगन्नाथ अस्पताल के पास रहने वाले शिवम,मोनू उर्फ सुंदर तथा वासु उर्फ रवि शामिल हैं।
आरोपिताें ने पूछताछ के दौरान घटना में शामिल रहने का इकबाल किया गया है । उन्होंने बताया कि हमारी एक दूसरे के साथ बहुत पहले से जान-पहचान थी। मौका पाकर हमने पीड़ित के साथ गलत काम किया था और उसकी वीडियो बना ली थी ।
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
सड़क निर्माण में देरी हुई तो कंट्रेटर से होगी वसूली, बैठक में सीएम भजनलाल ने दिखाए तेवर,
सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म 'परम सुंदरी' और बॉक्स ऑफिस पर उसकी संभावनाएं
Diamond League final: नीरज चोपड़ा नहीं दोहरा पाए 2022 वाला कारनामा, डायमंड लीग के खिताब से 7 मीटर रह गए पीछे
साली के प्यार में पागल जीजा चढ़ा बिजली टॉवर पर, 7 घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा
नेटफ्लिक्स पर 'एलिस इन बॉर्डरलैंड' सीजन 3 की रिलीज़ की तारीख और कास्ट की जानकारी