– जन-प्रतिनिधि और आमजन की भागीदारी से हो जल गंगा संवर्धन के कार्यः विजयवर्गीय
भोपाल, 24 अप्रैल . सतना जिले में आगामी बरसात में 25 लाख पौधों का रोपण किया जायेगा. सतना मेडिकल कॉलेज का नामकरण भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किये जाने का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा जायेगा. उक्त निर्णय सर्व-सम्मति से गुरुवार को सतना में नगरीय विकास एवं आवास और सतना जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिये गये. प्रभारी मंत्री विजयवर्गीय ने जिले में संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों को जन-प्रतिनिधियों और आमजन की सहभागिता लेकर जन-आंदोलन का रूप देने की बात कही.
सतना नगर निगम की सड़कें गड्ढे मुक्त हों
प्रभारी मंत्री विजयवर्गीय ने नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कहा कि वे नगर निगम क्षेत्र की सड़कें और अन्य सड़कों के रेस्टोरेशन का कार्य जून माह तक कर लें. जल गंगा संवर्धन अभियान में जिले में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गयी. बैठक में बताया गया कि 695 खेत-तालाब बनाये जा रहे हैं. दो हजार डगवेल, 15 अमृत सरोवर और एक नदी के पुनर्जीवन का कार्य किया जा रहा है. बैठक में बताया गया कि जिले में इस वर्ष 18 लाख बाँस के पौधे रोपने का कार्यक्रम है.
सघन पौध-रोपण
विजयवर्गीय ने कहा कि औद्योगिक परिवेश के कारण सतना को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिये सघन पौध-रोपण की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पौध-रोपण में 5 से 6 फीट बड़े पौधे लगाये जायें, जिससे उनका सर्वाइवल रेट अधिक रहे. बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानकारी दी कि चित्रकूट-मझगवां-सतना खण्ड का प्रस्तावित 4-लेन चौड़ीकरण प्रोजेक्ट करीब 78 किलोमीटर लम्बाई का है. इस पर 2480 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. बैठक में बताया गया कि सतना मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के लिये राज्य सरकार द्वारा 383 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है.
बैठक में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार और विक्रम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कौल एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद थे.
बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण
प्रभारी मंत्री विजयवर्गीय ने सेमरिया चौक में स्थापित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये. उन्होंने सार्वजनिक प्याऊ की शुरूआत की.
तोमर
You may also like
घर के आटे में चुपचाप डाल दे ये चीजे, पैसो की होगी ऐसी बारिश कि आप संभाल नहीं पाएंगे ♩
बुरी नजर से बचने के घरेलू उपाय: फिटकरी और रुई का उपयोग
कछुए की मूर्ति लगाने के सही तरीके: वास्तु के अनुसार दिशा का ध्यान रखें
घर में इस जगह रखें कछुआ, इतना बरसेगा पैसा संभाल नहीं पाओगे ♩
ईशान किशन का क्रिकेट करियर संकट में, संन्यास पर विचार