हरिद्वार, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनपद की बुग्गावाला पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से बंदूक व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपित जंगल में शिकार के लिए जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक बुग्गवाला थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान बुधवाशहीद पुल के पास से तीन आरोपितों को धर दबोचा। आरोपितों के पास से एक देशी बंदूक, एक जिंदा कारतुस व 03 खोका कारतूस बरामद किए।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह तीनों जंगल में शिकार करने जा रहे थे। जबकि आरोपी अनिल ने पूछताछ में बताया कि वह जंगल में लकडी लेने गया था। करीब 15 दिन पूर्व जंगल में बंदूक उसे पेड पर से टंगी मिली थी व कारतूस भी वंही पर एक सफेद पन्नी में मिले थे। जिसे लेकर हमने शिकार की योजना बनाई थी। पकड़े गए आरोपितों के नाम पते राजकुमार, अनिल कुमार व संदीप सिंह निवासीगण बुधवाशहीद बुग्गावाला हरिद्वार बताए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर उनका आर्म्स एक्ट में चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
Himachal Pradesh Weather: 6 हाईवे, 1311 सड़कें और स्कूल-कॉलेज बंद… हिमाचल में अगले 3 दिनों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट
भविष्य की मांग अनुसार मेडिकल कॉलेजों व संबद्ध अस्पतालों के उन्नयन की योजना बनाएं: शुक्ल
अनन्य भाव से ईश्वर में मन लगाने से खुलने लगते हैं मुक्ति के द्वार : डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा
इंग्लैंड दौरा कभी नहीं भूल सकता : प्रसिद्ध कृष्णा
दुर्ग: नदी में बच्चे को बचाने की कोशिश में लापता हुआ युवक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम