नई दिल्ली, 6 मई . दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा एक महीने के निलंबन के बाद अब आईपीएल में वापसी के लिए तैयार हैं. गुजरात टाइटंस ने सोमवार शाम बयान जारी कर पुष्टि की कि रबाडा अब चयन के लिए पूरी तरह उपलब्ध हैं.
रबाडा ने एसए 20 के दौरान एक प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के चलते दक्षिण अफ्रीकी डोपिंग निरोधक संस्था (एसएआईडीएस) द्वारा लगाए गए एक महीने के अस्थायी निलंबन को स्वीकार किया था. उन्होंने न केवल अपनी गलती मानी, बल्कि एक विशेष कार्यक्रम भी पूरा किया. एसएआईडीएस की जांच पूरी होने के बाद अब वे आईपीएल के बाकी मुकाबलों के लिए चयन योग्य हैं.
विक्रम सोलंकी ने किया रबाडा का समर्थन
गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने रबाडा का पूरा समर्थन करते हुए कहा, “यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम अपने खिलाड़ियों का साथ दें, चाहे वह फॉर्म हो या व्यक्तिगत मुद्दे. रबाडा ने स्पष्ट रूप से बताया कि वे इस घटना से किसी को विचलित नहीं होने देना चाहते.” उन्होंने यह भी कहा कि रबाडा ने अपनी गलती से सबक सीखा है और अब पूरी तरह क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं.
टीम में वापसी को लेकर उत्साहित हैं रबाडा
रबाडा पहले दो मैच खेलने के बाद साउथ अफ्रीका लौट गए थे. अब वापसी के साथ, वे आईपीएल के व्यस्त अंत की ओर टाइटंस की गेंदबाजी को मजबूती देंगे. साथ ही, वे जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भी चयन के पात्र हो गए हैं.
नियमों का पालन और नया अध्याय
सोलंकी ने कहा कि रबाडा ने नियमानुसार प्रक्रिया पूरी की और अब यह मामला बंद माना जाना चाहिए. “नियम सभी पर समान रूप से लागू होते हैं. रबाडा ने अपनी सजा पूरी की है और अब समय है कि वह फिर से खेल के मैदान में उतरें.”
—————
दुबे
You may also like
MP Board Class 10th Result 2025 Declared: 76.22% Students Pass, Pragya Jaisawal Tops with Perfect Score
पत्नी के ये 5 काम रोक देते है पति की उन्नति, माँ लक्ष्मी होती है नाराज 〥
अगर आपके हाथ से बार बार गिरती है ये चीजे तो होने वाला है कुछ अशुभ 〥
सीएम भजनलाल ने अशोक गहलोत पर बोला तीखा हमला, बोले-गहलोत मानसिक संतुलन खो बैठे
2 साल तक साथ पढ़ने वाली लड़कियों की न्यूड वीडियो भेजती रही छात्रा, दिल्ली बॉयफ्रेंड के लिए रची साजिश