वाराणसी, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी में चौक कोतवाली स्थित आत्मविश्वेश्वर महादेव मंदिर में रुई से की गई सजावट में रविवार की सुबह आरती के दौरान लगी आग से पांच लोग झुलस गए। जख्मी लोगों को तत्काल ही महमूरगंज क्षेत्र के जेएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल के अनुसार एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गए हैं, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वहीं, चौक फायर सर्विस के कर्मचारियों ने कुछ मिनटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
घटना में लोगों के जख्मी होने की सूचना पर शहर दक्षिणी विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना के संबंध में स्थानीय लोगों एवं पुलिस प्रशासन से जानकारी ली। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंदिर में आग लगने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
दुर्गा पूजा के लिए भूमिपूजन 16 अगस्त को
झारखंड के धनबाद में सबसे अधिक 102 मिमी बारिश रिकॉर्ड
जलपाईगुड़ी में भारी बारिश से मिट्टी की दीवार ढही, भाई–बहन की मलबे में दबकर मौत
यूपी में बाढ़-बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, सैकड़ों गांव डूबे, भारी बारिश को लेकर IMD का ताजा अलर्ट
इस वर्ष आरबीआई का ब्याज दरों में कटौती करना मुश्किल : एसबीआई रिसर्च