जलशक्ति मंत्री के निर्देश पर टीम ने संभाला मोर्चा
मीरजापुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर Monday को बंधी खंड वाराणसी के सहायक अभियंता सुजीत पाल के नेतृत्व में टीम ने गड़ई नदी का सर्वे कार्य शुरू कर दिया. सर्वे शुरू होने की खबर से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई.
गौरतलब है कि हाल ही में लगातार बाढ़ और तटबंध टूटने से 36 से अधिक गांवों की धान की फसल बर्बाद हो गई थी. किसानों ने मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह के नेतृत्व में लखनऊ पहुंचकर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात कर नुकसान की जानकारी दी थी. किसानों और विधायक अनुराग सिंह के प्रयासों से मंत्री ने नदी की खुदाई और तटबंध को मजबूत कराने का आश्वासन दिया था.
इसी क्रम में अब अवर अभियंता सुजीत पाल की टीम ने बहुआर गांव के पास गड़ई नदी के तटबंध पर सर्वे शुरू किया है. उन्होंने बताया कि बहुआर से चंदौली जनपद के पड़या गांव तक लगभग 25 किलोमीटर तक नदी की खुदाई और तटबंध सुदृढ़ीकरण कराया जाएगा, ताकि भविष्य में बाढ़ से किसानों की फसल सुरक्षित रह सके.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Jobs in Ministry 2025: CA-CS वालों को भर्ती कर रहा है कॉरपोरेट मंत्रालय, महीने की सैलरी ₹85000, ऐसे करें अप्लाई
आंध्र प्रदेश : सीआईडी ने तिरुमाला परकामनी चोरी मामले की जांच शुरू की
Pakistan: पाकिस्तानी सेना और पुलिस ने 280 से ज्यादा लोगों को उतारा मौत के घाट, 1900 से ज्यादा घायल
दुनिया का सबसे महंगा बादाम कौन सा है? जानें ममारा बादाम की कीमत और इसके अनमोल फायदे
Health Tips- एलोवेरा जूस पीना होता हैं फायदेमंद, जानिए कब और कैसे पीना चाहिए इसें