अनूपपुर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले की कोतमा पुलिस ने शुक्रवार को पशु तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी वाजिद खान को शहडोल जिले के केशवाही से गिरफ्तार कर पकड़ा और जेल भेज दिया. आरोपी 3 मई से फरार था.
कोतमा पुलिस के अनुसार एक घर पर पुलिस की दबिश के बाद दर्ज किया गया था. उस घर से एक देसी बंदूक बरामद हुई थी, जिसे वाजिद खान ने किराए पर लिया था. वाजिद खान और उसके साथी पशु तस्करी में शामिल थे. वाजिद खान के खिलाफ कोतमा में धारा 25/27 आर्म्स एक्ट और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था. इस मामले में कुल पांच आरोपी नामजद किए गए थे, जिनमें से चार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. वाजिद खान पांचवां और अंतिम फरार आरोपी था. जो Uttar Pradesh का रहने वाला है. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह शहडोल जिले के केशवाही आया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like

इतिहास का पुनर्लेखन केवल तथ्यों का संकलन नहीं, भारतीय दृष्टि से अतीत को समझने का प्रयास है : संजय श्रीहर्ष

भारत में संविधान के कारण ही लोकतंत्र की नींव मजबूत है : सीजेआई

ग्रेटर नोएडा: डंपर की टक्कर से तीन युवकों की मौके पर मौत

भारत ने फिजी को एआरवी दवाएं भेजीं, लोगों को सस्ता इलाज मुहैया कराने के लिए पीएम मोदी प्रतिबद्ध

टैक्सी में QR कोड देख मुंबई की लड़की खुशी से झूम उठी, पेमेंट का नहीं बल्कि…





