मीरजापुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . चुनार कोतवाली क्षेत्र के समसपुर गांव के पास बुधवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक 70 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जांच में पाया गया कि वृद्ध की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. मृतक की शिनाख्त उसके पास से मिली एक पर्ची के आधार पर Assam राज्य के सुआलकुची निवासी माहिम कालिता (70) पुत्र स्वर्गीय गोलाप कालिता के रूप में हुई.
पुलिस के अनुसार, माहिम कालिता की गुमशुदगी सुआलकुची थाने में दर्ज थी. वह छह दिन पहले घर से बिना बताए निकले थे. शव की पहचान मृतक के भांजे निकुंद दास ने की, जो परिजनों के साथ उनकी तलाश में वाराणसी पहुंचे थे.
परिजनों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

CBSE: छूट न जाए मौका, सीबीएसई की इस स्कॉलरशिप के लिए फटाफट कर दें Apply, डिटेल्स यहां

बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान 'मोंथा', चेन्नै में होगी भारी बारिश, छठ पूजा पर यूपी-बिहार में भी दिखेगा असर! IMD ने क्या कहा?

Chhath Puja 2025: जाने छठी मैया से जुड़े छठ महापर्व के व्रत की विधि और इसका महत्व

आखिर क्यों तीसरे वनडे में नहीं खेले नीतीश रेड्डी? जानिए वजह

कनाडा ने अमेरिका के खिलाफ अपने उस विज्ञापन पर लगाई रोक, जिससे बिगड़ गए थे रिश्ते





