राजगढ़, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । हर गांव तक विकास की गंगा पहुंचेगी, प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण अंचलों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार कर लोगों को बेहतर जीवन स्तर प्रदान किया जाए, प्रदेश सरकार गांव-गांव के उत्थान के लिए प्रतिबद्व है।
यह बात गुरुवार को मप्र के राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने सारंगपुर अंचल में विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधन करते हुए कही। इस दौरान राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने ग्राम पंचायत रामपुरिया में 45 लाख रुपए की लागत से तैयार सामुदायिक टीनशेड भवन, सीसी रोड़ और नाली निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। वहीं ग्राम पंचायत करौंदी में राज्यमंत्री ने 27.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्वागतद्वार, सीसी रोड़ और नाली निर्माण जैसे जनहितैषी कार्यों का शुभारंभ किया। राज्यमंत्री डाॅ. टेटवाल ने ग्राम पंचायत टिकोद में सामुदायिक टीनशेड भवन, सीसी रोड़, नाली निर्माण और तार फेंसिंग कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।
कार्यक्रम के दौरान राज्मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव का सपना है कि गांव-गांव में विकास की गंगा बहाई जाए, हर गरीब को आवास, बच्चों को शिक्षा, हर-घर को जल और हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुबिधा मिलें। हमारी सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित नही है, बल्कि योजनओं को धरातल पर उतारकर जनता को लाभ पहुंचा रही है। इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों से लंबित समस्याओं का अब समाधान हो रहा है, सरकार उनकी आंकाक्षाओं को पूरा करने का कार्य कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
Earthquake: अमेरिका में 7.5 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप, सुनामी की चेतावनी की गई जारी
जब किन्नर मांगे पैसे तो कह दे बस ये शब्द इससेˈˈ बदल जाएगी आपकी किस्मत
एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में महिला कॉन्स्टेबल गिरफ्तार, वीडियो में जाने क्या है पूरा मामला
22 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाला शूटर फरीदाबाद से गिरफ्तार