–सचिव ने कहा, नकलविहीन Examination के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया से तय किए जाएंगे केंद्र –10 नवम्बर तक अपलोड होंगे केन्द्र, तहसील स्तरीय समिति भौतिक सत्यापन 17 नवम्बर तक करेगी
Prayagraj, 01 नवम्बर (Udaipur Kiran) . यूपी बोर्ड ने 2026 की हाईस्कूल और इण्टर मीडिएट बोर्ड Examination के लिए Examination केन्द्र निर्धारण की नीति तय करके आज जारी कर दी है. बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट Examination ओं की शुचिता, गुणवत्ता, विश्वसनीयता और नकलविहीन Examination के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया से केंद्र तय किए जाएंगे.
सचिव ने Saturday को बताया कि शासनादेश संख्या 01 नवम्बर 2025 द्वारा Examination केन्द्र निर्धारण की नीति/मानक तय किए गए हैं. Examination केन्द्र निर्धारण की सम्पूर्ण कार्यवाही 10 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जाएगी. यूपी बोर्ड ने Examination केंद्र तय करने के लिए मुख्य चरणों की समय-सारिणी भी तय कर दी है. विद्यालयों द्वारा भौतिक संसाधन सम्बन्धी विवरण 10 नवम्बर तक अपलोड किए जाएंगे, तहसील स्तरीय समिति द्वारा भौतिक सत्यापन 17 नवम्बर तक किया जाएगा.
सचिव ने बताया कि सत्यापित आख्या ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 24 नवम्बर, परिषद द्वारा ऑनलाइन चयनित केन्द्रों की प्रारम्भिक सूची 27 नवम्बर तक जारी की जाएगी. डिबार एवं अनर्ह विद्यालयों की सूची 28 नवम्बर को प्रदर्शित की जाएगी. उन्होंने बताया कि आपत्तियां/प्रत्यावेदन ऑनलाइन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 04 दिसम्बर, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा आपत्तियों का निस्तारण 11 दिसम्बर तक किया जाएगा. अनुमोदित केन्द्र सूची परिषद की वेबसाइट पर 17 दिसम्बर तक अपलोड की जाएगी. यदि किसी को पुनः आपत्ति हो तो वह 22 दिसम्बर तक ऑनलाइन दर्ज कर सकेगा. अन्तिम रूप से Examination केन्द्रों की सूची 30 दिसम्बर तक जारी की जाएगी. सभी कार्यवाही परिषद की वेबसाइट नचउेचण्मकनण्पद के माध्यम से की जाएगी.
अंत में सचिव ने बताया कि प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपदीय केन्द्र निर्धारण समिति और तहसील स्तरीय सत्यापन समितियां पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगी, Examination केन्द्र निर्धारण की प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता, तकनीकी सत्यापन और समयबद्धता के साथ किया जाएगा ताकि आगामी बोर्ड Examination एं पूर्णतः नकल-मुक्त रहे. सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, छात्र, अभिभावक एवं प्रबन्धक निर्धारित समय सीमा में ऑनलाइन प्रक्रिया में भाग लें, किसी भी प्रकार की आपत्ति अथवा सुझाव पोर्टल पर समय से दर्ज करें.
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like

अचानक से पहुंचे थे पुलिस कमिश्नर...ड्यूटी प्वॉइंट से गायब मिले 63 पुलिसकर्मी तो कर दिया लाइन हाजिर

मेक्सिको के डिपार्टमेंटल स्टोर में धमाके के बाद लगी आग, 22 लोगों की गई जान; 12 घायल

India Vs SA Free Live Match: फ्री में ऐसे देखें ICC महिला क्रिकेट विश्व कप का फाइनल! Jio इन यूजर्स को दे रहा खास सुविधा

“घरˈ पर आटा ही नहीं है” टीचर ने पूछा काम क्यो नहीं किया तो बच्चे ने दिया ऐसा जवाब सुन कर रो पड़ेंगे﹒

'मैं जो हूं, आपकी वजह से हूं', बर्थडे पर माता-पिता को याद कर इमोशनल हुईं ईशा देओल




