Next Story
Newszop

आतंकवाद के खात्मे और भारतीय सेना की सफलता के लिए केदारनाथ में रूद्राभिषेक

Send Push

देहरादून, 9 मई . श्री केदारनाथ धाम में ऑपरेशन सिंदूर के तहत आंतकवाद के खात्मे और भारतीय सेना के लिए शुक्रवार काे श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने विशेष पूजा-अर्चना के साथ ही रूद्राभिषेक किया. भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम को और अधिक बढ़ाने की प्रार्थना की गई.

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर शौर्य का प्रतीक है. कहा कि देश की रक्षा के निमित्त 8 मई को बदरीनाथ और 9 मई को श्री केदारनाथ धाम में विशेष पूजा-अर्चना संपन्न हुई है.

इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने कहा कि हम वीर सैनिकों की कुशलता की कामना करते है. श्री केदारनाथ यात्रा सकुशल चल रही है, इस दौरान उन्होंने तीर्थयात्रियों से फीडबैक भी लिया.

रूद्राभिषेक के दौरान प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, यशोधर मैठाणी, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, सीओ पुलिस अभिनव चौधरी, थानाध्यक्ष राजीव चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान एवं डीएस भुजवाण,अंकित सेमवाल, पंकज शुक्ला, विपिन तिवारी, प्रकाश पुरोहित, कुलदीप धर्म्वाण, विक्रम रावत आदि मौजूद रहे.

—————–

/ Vinod Pokhriyal

Loving Newspoint? Download the app now