कटिहार, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । सहायक थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चार पहिया वाहन से 216 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक तस्कर प्रेम राज को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक चार पहिया वाहन शहरी क्षेत्र के हवाई अड्डा चैक के पास जा रही है, जिसमें अवैध शराब हो सकती है। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई करते हुए वाहन की जांच की गई, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम प्रेम राज है, जिसकी उम्र 20 वर्ष है और वह हवाई अड्डा चौक का रहने वाला है। बरामद सामानों में 216 लीटर विदेशी शराब और एक चार पहिया वाहन शामिल है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है और इस बात की जांच की जा रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और कहां भेजी जानी थी। कटिहार में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई जारी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
चाहे कितने भी जिद्दी` दो मुँहे टेड़े-मेढ़े बाल ही क्यों ना हो उसको भी टॉवर सा सीधा और हीरे सा चमकदार होना पड़ेगा
पीटीएम में क्या पूछना` चाहिए? पैरेंटिंग एक्सपर्ट ने कहा PTM में टीचर से जरूर पूछें ये 7 सवाल
इस हेल्थकेयर स्टॉक को मॉर्गन स्टेनली, निप्पॉन म्यूचुअल फंड का मिला सपोर्ट! हुई बड़ी डील, आज रहेंगे फोकस में
1 नहीं 2 नहीं` पुरे 64 लोगों की दरिंदगी की शिकार हुई इस लड़की ने सुनाई अपनी दर्दभरी दास्ताँ पूरे क्षेत्र में मच गई सनसनी
शेर को कुत्ते की` तरह सहला रही थी लड़की लेकिन अचानक ऐसा हुआ कि हर कोई दंग रह गया कैमरे में कैद हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर