Next Story
Newszop

बावन द्वादशी पर कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम

Send Push

मीरजापुर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । सीखड़ क्षेत्र के बावनजी स्थित विष्णु भगवान मंदिर पर शुक्रवार को बावन द्वादशी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अजय कुमार यादव के नेतृत्व में हर साल की तरह इस बार भी कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन किया गया।

दंगल में वाराणसी और मीरजापुर के नामी पहलवानों ने अखाड़े में जोर-आजमाइश कर दर्शकों का उत्साह बढ़ाया। जितेंद्र पहलवान कछवा और बल्लू पहलवान वाराणसी के बीच दो हजार की कुश्ती हुई, जिसमें जितेंद्र ने बाजी मारी। वहीं, कछवा के अनिल पहलवान ने बीएलडब्लू के गुड्डू को पटकनी देकर पांच हजार की कुश्ती जीती। प्रमोद पहलवान कछवा ने भी मेहदीगंज के विवेक को हराकर दो हजार की कुश्ती अपने नाम की।

दंगल का सबसे बड़ा मुकाबला उमेश पहलवान रुदौली और लालू पहलवान लालपुर सीखड़ के बीच 21 हजार की शर्त पर हुआ, जो कड़ी टक्कर के बाद बराबरी पर छूटा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रमेश पांडेय सीतई रहे। रेफरी की भूमिका अमृत लाल तिवारी और नरेश यादव ने निभाई। इस मौके पर धनेश मिश्र, बल्ला यादव, संतोष प्रजापति, दया, मनोज यादव सहित भारी संख्या में कुश्ती प्रेमी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now