इंफाल, 5 मई . भाजपा के पूर्वोत्तर प्रभारी संबित पात्रा ने मणिपुर के चुराचांदपुर जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कूकी समुदाय के विधायकों और संगठनों के नेताओं से मुलाकात की, जिसमें 2023 की हिंसा में घायल भाजपा विधायक वुंगजागिन वाल्टे भी शामिल थे.
पार्टी सूत्रों द्वारा सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार, पात्रा इंफाल हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सीधे हेलिकॉप्टर से चुराचांदपुर पहुंचे. वहां उन्होंने थानलोन से भाजपा विधायक वाल्टे से उनके निवास पर मुलाकात की, जो पिछले साल मई में हुए भीड़ हमले के बाद से व्हीलचेयर पर हैं.
वाल्टे ने पात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया और दोनों के बीच करीब 30 मिनट तक बंद कमरे में चर्चा हुई. बताया गया कि पात्रा ने पहले विधायक के स्वास्थ्य की जानकारी ली और फिर अन्य मुद्दों पर बातचीत की.
इस मुलाकात के दौरान चुराचांदपुर के विधायक एलएम खाऊते और जोमी स्टूडेंट्स फेडरेशन (जेडएसएफ) के नेता भी उपस्थित थे. जेडएसएफ नेताओं ने पात्रा को एक ज्ञापन सौंपा.
इसके अलावा, पात्रा ने कुकी जो काउंसिल (केजेडसी) और जोमी काउंसिल (जेडसी) के नेताओं से भी अलग से बातचीत की. हालांकि, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इस दौरे को अनौपचारिक बताया.
उल्लेखनीय है कि यह दौरा ऐसे समय पर हुआ है जब मणिपुर के 21 विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राज्य में राष्ट्रपति शासन हटाकर एक लोकप्रिय सरकार की स्थापना की मांग की है.
इन पत्रों पर भाजपा के 13, एनपीपी के 3, एनपीएफ के 3 और दो निर्दलीय विधायकों के हस्ताक्षर हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय को 29 अप्रैल को ये पत्र प्राप्त हुए थे.
विधायकों का मानना है कि राज्य में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए चुनी हुई सरकार की स्थापना ही एकमात्र उपाय है.
पार्टी सूत्रों के अनुसार, चुराचांदपुर से लौटने के बाद पात्रा इंफाल में भाजपा विधायकों से भी मुलाकात करेंगे. उनका पिछला मणिपुर दौरा फरवरी में हुआ था.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
इस दिन भूलकर भी न करे पैसों का लेन देन, नहीं लगती राजा से रंक बनते देर, आर्थिक रूप से ये दिन माना जाता है शुभ 〥
काल भैरव इन 2 राशियों का करेंगे भला ज़िंदगी भर जाएगी धन और धान्य से
पानी के लिए 'रेस फॉर बकेट', हैंडपंप ने पकड़ा दम, टोटी हो गईं मूक दर्शक
लास वेगास में ट्रंप होटल के बाहर साइबरट्रक में विस्फोट, एक की मौत और कई घायल
ईरा खान ने साझा किया यौन शोषण का दर्द, 14 साल की उम्र में झेला था अत्याचार