रांची, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अखिल राजपूताना कल्याण न्यास ने सेवानिवृत्त फौजी की मौत पर आक्रोश व्यक्त किया है. न्यास के लोगों ने मामले में खेलगांव थाना पहुंचकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है.
उल्लेखनीय है कि बीते 20 अक्टूबर को दोपहर में सैनिक कॉलोनी, बूटी मोड़ (रांची) के पास Road Accident में बक्सर (Bihar) निवासी सेवानिवृत्त फौजी कन्हैया सिंह की मृत्यु हो गई.
घटना के अनुसार, ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो (जेएच10ए-3366) वाहन को हिमालय साहू नामक व्यक्ति तेज़ रफ़्तार (लगभग 80 किमी/घं) से चला रहा था, जिसमें तीन अन्य साथी भी सवार थे. टक्कर के बाद वाहन सवार सभी आरोपित मौके से फरार हो गए.
स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, लेकिन उसे रात में थाने से छोड़ दिए जाने से क्षेत्र के लोग और न्यास के सदस्यों में भारी आक्रोश है.
मामले में मंगलवार को घटना के विरोध में अखिल राजपूताना कल्याण न्यास के दर्जनों सदस्य् खेलगांव थाना पहुंचे और थाना प्रभारी अभिषेक राय से मुलाकात की.
उन्होंने तीनों आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.
बैठक के दौरान वातावरण अत्यंत तनावपूर्ण रहा, जिसकी सूचना वरिष्ठ Superintendent of Police को भी दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए अखिल राजपूताना कल्याण न्यास के अध्यक्ष ने तीनों आरोपितों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की.
थाना से मिले आश्वासन के आधार पर, न्यास ने दो दिनों की मोहलत दी है. यदि दो दिनों के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो बूटी मोड़ जाम करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है.
इस दौरान न्यास मनीष सिंह, कर्नल बीके सिंह, संजीत सिंह, विनोद सिंह, रंजन कुमार सिंह, श्रीराम सिंह (प्रवक्ता), अमरजीत सिंह, राजकुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में ऐसा क्या हुआ पायलटों को लगा हाईजैकिंग का डर, करा दी आपातकालीन लैंडिंग, सामने आई हकीकत
Rishabh Pant बने कप्तान, रजत पाटीदार को मौका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान
डेली यूज के लिए आंखें मूंदकर खरीद सकते हैं ये 5 कारें, 34 km तक देती हैं एवरेज
EMRS Vacancy 2025: एकलव्य स्कूलों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के 7267 पदों पर भर्ती, कल है आवेदन की आखिरी तारीख
आज का मेष राशिफल,22 अक्टूबर 2025 : चंद्र बुध युति से मिलेगा लाभ, जानें दिन कैसा बीतेगा