मुरैना, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के ऐंती पर्वत पर आगामी शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर 23 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाले ’शनि मेले’ को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारियाँ प्रारंभ कर दी हैं।
इस संबंध में ’कलेक्टर अंकित अस्थाना’ द्वारा मंगलवार को शनि मंदिर सभागार में बैठक आयोजित कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ’22 व 23 अगस्त’ को जिन अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे गए हैं, वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण सजगता एवं प्रतिबद्धता के साथ करें।
उन्होंने बताया कि ’शनि मेला पूर्णतः सीसीटीवी कैमरों की निगरानी’ में रहेगा, जिससे संपूर्ण गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके। इस अवसर पर ’पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, ’’अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत,’’अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह डाबर, अन्य संबंधित जिला अधिकारीगण एवं ’’बानमौर तहसील’ के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने शनि मंदिर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया एवं संबंधित विभागों से तैयारियों की समीक्षा की।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
You may also like
गोल मटोल सा दिखने वाला यह फल करेगा छमा छम पैसोंˈ की बरसात छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानी
कभी करते थे बेपनाह मोहब्बत आज एक-दूसरे की शक्ल देखना भीˈ गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाता
आशिकी के चक्कर में 17 साल की लड़की गई थी बहकˈ मां ने सुनाई कहानी तो पसीज गया पुलिस का कठोर दिल
भारत के किस राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादा गाली?ˈ टॉप-10 राज्यों की लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप
टॉन्सिलाइटिस से राहत पाने के घरेलू उपाय