नई दिल्ली, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की और उनका अभिनंदन किया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के बाद कई बैठकों के बाद प्रधानमंत्री मोदी केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने उप-राष्ट्रपति पद पर जीत हासिल करने के लिए सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी।
इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, किरेन रिजिजू, अर्जुनराम मेघवाल, राम मोहन नायडू और संजय झा भी प्रल्हाद जोशी के घर सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी।
एनडीए के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल राधाकृष्णन ने संसद के दोनों सदनों के सदस्यों वाले निर्वाचक मंडल में 452 वोट हासिल किए। विपक्षी दल के उम्मीदवार न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।
इस जीत के साथ, राधाकृष्णन तमिलनाडु से यह पद संभालने वाले तीसरे नेता बन गए। 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद मंगलवार को इस पद के लिए चुनाव कराया गया।
———————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
भारत में वियरेबल स्मार्ट ग्लास से यूपीआई लाइट भुगतान की नई सुविधा
महागठबंधन में फंसा सीट बंटवारे का पेच, कांग्रेस 10 और सीटों पर अड़ी, CPI-ML ने ठुकराया तेजस्वी का ऑफर!
दमोहः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का महाराणा प्रताप उपनगर पथ संचलन संपन्न
आदिवासी हूंकार महारैली में शामिल होंगे हजारों लोग : डब्लू
धड़ाम की आवाज, चारों तरफ अंधेरा छा गया... हिमाचल बस हादसे में बची 10 साल की बच्ची ने बताई आपबीती