खाचरोद, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल में इसलिए भेजते हैं कि ताकि उनका भविष्य बन सके, लेकिन मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के खाचरोद तहसील के गांव बुरानाबाद में एक शासकीय हाई स्कूल के शिक्षक ने एक छात्र को जिंदगी में मौत से लड़ने के लिए मजबूर कर दिया। शिक्षक ने कक्षा 9वीं के छात्र की इतनी बेहरमी से पिटाई की वह दहशत में आ गया स्कूल से आने के बाद बेहोश हो गया।
परिजन छात्र को शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे भर्ती किया गया।
इधर बुधवार को परिजनों ने शिक्षक के खशिलाफ पुलिस थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक राजेश जैन निवासी नागदा ने छात्र शैलेंद्र पुत्र धर्मेंद्र जटिया निवासी राधा कृष्ण कॉलोनी खाचरोद को मंगलवार दोपहर 3 बजे विद्यालय के एक अलग कक्ष में ले जाकर जमकर पीटा। जिससे छात्र बेहोश हो गया। इसी हालात में छात्र को भर्ती कराया गया लगभग 3 घंटे बाद उसे होश आया। बुधवार को छात्र को रतलाम रैफर किया गया है ।
ग्रामीण वासियों के मुताबिक शिक्षक जैन द्वारा आए दिन विद्यार्थियों के साथ इस तरह की मारपीट की जाती है। आखिर क्या कारण था कि शिक्षक ने छात्रा को अलग कमरे में ले जाकर मारा। यदि इसमें कोई गलती हुई थी तो उसे क्लास रूम में ही मारना था। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से शिक्षक जैन बुधवार को स्कूल भी नहीं पहुंचे और ना ही किसी का फोन उठा रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस थाना खाचरोद, जिला अधिकारी शिक्षा उज्जैन और एसपी उज्जैन को शिकायत की है।
—————
(Udaipur Kiran) / Ravindra singh Raghuvanshi
You may also like
बिहार में ट्रेन से गिरे युवक की मदद के बजाय वीडियो बनाते रहे लोग
हमले के बाद CM रेखा गुप्ता को मिल सकती है Z+ सुरक्षा, जानिए अभी कैसी है सिक्योरिटी की व्यवस्था
इस दिन WWE से संन्यास लेंगे स्टार रेसलर जॉन सीना, तय हो गई तारीख
Explainer: 45 करोड़ लोग सालाना गंवाते हैं ₹20,000 करोड़, ऑनलाइन मनी गेमिंग पर लगाम लगाने की तैयारी
निक्की हेली का ट्रंप को संदेश: भारत को 'मूल्यवान स्वतंत्र लोकतांत्रिक साझेदार' समझें, नहीं तो होगी 'रणनीतिक आपदा'