ऊना, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपावली पर्व के मद्देनज़र sunday को हरोली अस्पताल में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान अस्पताल के सफाई कर्मियों ने मिलकर तीनों मंजिलों पर स्थित वार्डों, ओपीडी, लैब तथा आसपास के क्षेत्रों की सफाई की. सफाईकर्मी संजय कुमार ने बताया कि दीपावली पर्व का भारत में विशेष महत्व है. भगवान राम को याद करते हुए जहां खुशियां मनाई जाती हैं वहीं लोग अपने घरों की सफाई और रंग रोगन करवाते है. अस्पताल के सफाई कर्मियों ने sunday को विशेष सफाई अभियान चलाकर अस्पताल और इसके आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया.
उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और त्योहारों के दौरान अस्पताल परिसर को स्वच्छ बनाए रखना था.सफाईकर्मी नेहा, संजय, प्रवेश, रेखा, निर्मला, शीला, गुरदेवी, सरोज, रिकी, रणजीत ने सेवाएं दी.
बीएमओ डॉ . शिंगारा सिंह ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ जीवन संभव है, इसलिए सभी नागरिकों को अपने आस-पास सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी इस प्रकार के अभियान जारी रहेंगे. उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
You may also like
युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर हमें गर्व है: मिशेल मार्श
अफगानिस्तान से युद्धविराम पर सहमति के बाद पाकिस्तानी उप-प्रधानमंत्री डार बोले, 'निगरानी रखना आवश्यक'
अलौली सीट पर मुद्दों की भरमार, दिलचस्प मुकाबले के आसार
पश्चिम बंगाल के 14 मछुआरे बांग्लादेश में पकड़े गए, जब उनका ट्रॉलर समुद्री सीमा पार कर गया
“सत्ता की भूख से बने महागठबंधन के पास बिहार के लिए कोई विजन नहीं”, चिराग पासवान का तीखा हमला