धमतरी, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम कोटाभर्री में पत्नी से विवाद के बाद आक्रोशित पति ने टंगिया मारकर अपनी सास की दर्दनाक हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सिहावा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोटाभर्री हाल निवासी हिंछापुर निवासी सुरेश कमार चार सितंबर की सुबह से शराब के नशे में धुत होकर अपनी पत्नी कलेश्वरी कमार से गाली-गलौज कर मारपीट कर रहा था। जिससे वह डरकर घर से भाग गई। पत्नी की तलाश में सुरेश कमार अपनी सास के घर पहुंचा और पूछताछ करने लगा। इस पर सास ने दामाद सुरेश कमार को डांटा, तो वह गुस्से में आकर सुरेश ने अपने पास रखे टंगिया से गले, कान और पीठ पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हत्या की खबर पुलिस तक पहुंची और मृतका की पहचान जगोतीन बाई कमार 40 वर्ष पति गुलापु कमार निवासी हिन्छापुर के रूप में किया। पुलिस ने ग्राम हिन्छापुर निवासी छोटेलाल ध्रुव पुत्र कार्तिक राम ध्रुव की रिपोर्ट पर आरोपित सुरेश कमार के खिलाफ जुर्म दर्ज किया और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
कैमरे में कैद हुए लैला और यारको के कोजी मूमेंट, आप भी देखकर कहेंगे..Awww!!
चंद्र ग्रहण 2025: मृत्यु पंचक लाएगा तबाही, इन 3 राशियों पर टूटेगा कहर!
जापानी अधिकारियों का दावा, 'प्रधानमंत्री इशिबा ने पद छोड़ने की इच्छा जताई'
रकुल प्रीत सिंह ने मनाया राष्ट्रीय पोषण सप्ताह, शेयर की अपनी हेल्दी डाइट
कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने 'वोटर अधिकार' रैली को बताया सफल, कहा- सरकार कर रही 'वोट चोरी'