जींद, 8 मई . जींद में ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी. इस दौरान पास से गुजर रहे डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने अपनी गाड़ी रोकी और घायलों की मदद करते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया. डिप्टी स्पीकर खुद घायलों के साथ अस्पताल गए और वहां उनका उपचार किया. इस दौरान डॉ. कृष्ण मिड्ढा खुद घायल की नब्ज चेक करते भी नजर आए. घायलों के उपचार के बाद डिप्टी स्पीकर अपने घर की तरफ रवाना हो गए.
बुधवार की शाम नरवाना में हरियल चौक के पास ट्रक और पिक-अप गाड़ी की भिड़ंत हो गई. इसमें दो लोग घायल हो गए. डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा चंडीगढ़ से वाया नरवाना होकर जींद की तरफ आ रहे थे. जैसे ही उन्होंने हादसे को देखा तो तुरंत गाड़ी रोक ली और स्पॉट पर पहुंच गए. डिप्टी स्पीकर की सिक्योरिटी में मौजूद पुलिस कर्मियों ने घायलों को पिक अप गाड़ी से बाहर निकाला और पायलट गाड़ी में बैठाकर अस्पताल के लिए रवाना कर दिया. साथ ही पीछे-पीछे डिप्टी स्पीकर भी नरवाना के सिविल अस्पताल पहुंच गए. यहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया.
डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा खुद घायल की नब्ज चेक चेक करते नजर आ रहे थे. हालांकि अस्पताल का स्टाफ मौजूद था लेकिन डिप्टी स्पीकर ने खुद स्ट्रेचर के पास खड़े होकर जब तक मरीज को पट्टी करने समेत प्राथमिक उपचार नहीं दिया गया, तब तक वह देखते रहे. जब उन्हें कन्फर्म हो गया कि मरीज अब पहले से बेहतर है तो वह अपने घर के लिए रवाना हो गए. घायल को पेट, बाजू, कोहनी, टांग पर चोटें आई थी. डिप्टी स्पीकर ने कहा कि उन्होंने अपना डॉक्टरी धर्म निभाते हुए घायलों का उपचार किया है. बता दें कि डॉ. कृष्ण मिड्ढा के पिता पूर्व विधायक डॉ. हरिचंद मिड्ढा भी डॉक्टर थे और डॉ. कृष्ण मिड्ढा के पास भी बीएमएस की डिग्री है. जींद में उनका अपना अस्पताल है. यहां पहले उनके पिता मरीजों का उपचार करते थे.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर! कई स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल बदला, सफर से पहले जरूर करें समय की पुष्टि
PBKS vs DC Probable Playing XI: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, यहां देखिए संभावित प्लेइंग XI
क्या आप भी बिना चश्मे के नहीं देख पाते? तो जल्द इन फलों का करें सेवन. फिर बढ़ जाएगी आंखों की रोशनी‹ ˠ
नाभि में रूई क्यों आती है, आपके साथ भी आ रही समस्या तो करें ये उपाय “ ˛
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट से टीम इंडिया में कितनों का दिल टूटा, इस खिलाड़ी के लिए तो सबकुछ थे हिटमैन