प्रयागराज, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित नवाबगंज थाना क्षेत्र में घरिखुगलापुर गांव समीप गुरुवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार चिकित्सक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने परिवार को खबर दी और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि नवाबगंज के कुढ़ा गांव निवासी कृष्ण चन्द्र 34 वर्ष पुत्र संतोष कुमार गुरुवार रात मोटरसाइकिल से कौड़िहार स्थित मेडिकल स्टोर से दवा लेकर अपने घर के लिए लौटा था। रास्ते में घरिखुगलापुर गांव के समीप किसी वाहन की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने हादसे की सूचना परिवार को दी। खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
बंगाल में बूथ पुनर्गठन पर चुनाव आयोग की सर्वदलीय बैठक, टीएमसी नाखुश
शिवपुरीः वन्यजीवों के अवैध शिकार में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
सिंहस्थ 2028 को दृष्टिगत रखते हुए कान्ह एवं सरस्वती नदी शुद्धिकरण पर हो पूर्ण: महापौर
मध्य प्रदेश बनेगा देश का पर्यटन हब : राज्य मंत्री लोधी
सलमान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी: एक हादसे ने बदल दी सब कुछ