जोधपुर, 28 मई . अवैध बजरी खनन एवं परिवहन को लेकर माफियाओं की हत्या का शिकार हुए पुलिस कांस्टेबल सुनील के शव का आज दोपहर में मथुरादास माथुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव को पुलिस लाइन लाया गया. जहां पर पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के साथ शव की अंतिम विदाई दी गई. शव को लेकर उसके परिजन मूल गांव लोहावट लेकर पहुंचे. जहां शाम को राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी. कांस्टेबल सुनील का मंगलवार की रात को निधन होने के बाद समूचे पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गई थी. वह रविवार को लूणी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के समय अवैध बजरी डंपर को रोकने के प्रयास में बजरी माफियाओं की हत्या का शिकार हुआ. वह बुरी तरह घायल हो गया था और दो दिन तक जीवन मृत्यु से संघर्ष करते हुए उसकी मंगलवार की देर रात मौत हो गई. पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें सरपंच पति हापूराम भी शामिल है.
बता दें कि रविवार को लूणी थाना क्षेत्र के खेकाड़ली गांव की मूलजी की प्याऊ के पास पुलिस लाईन से चैतक ड्यूटी में तैनात सुनील खिलेरी ने एक बजरी से भरे डम्पर को रोकने का प्रयास किया था. लेकिन चालक और उसके साथी डम्पर को भगाकर ले गए. जिस पर पुलिस ने पीछा भी किया और उसको रोका लेकिन इसी दौरान डम्पर चालक ने रोकने के लिये डम्पर के आगे खड़े कांस्टेबल को कुचलने हुए मौके से भाग छूटा. साथी कांस्टेबल अशोक उसको तुरंत चेतक वाहन में डालकर एमडीएम अस्पताल लेकर पहुंचा था. जहां पर आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उसके सघन इलाज की व्यवस्था की लेकिन दो दिन तक जिन्दगी और मौत तथा दो तीन छोटे बड़े आपरेशन के बावजूद उसकी जान नहीं बच पाई. प्रकरण में तीन लोगों की गिरफ्तारी बाकी है.
/ सतीश
You may also like
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल का नया एपिसोड: लूना और इलेक्ट्रा के बीच टकराव
जनरल हॉस्पिटल के नए एपिसोड में ड्रामा का उच्चतम स्तर
सेना प्रमुख आसिम मुनीर बोले- पाकिस्तान जल मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेगा
आज की स्कूल सभा के लिए महत्वपूर्ण समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और खेल की खबरें
RCB को 9 साल बाद फाइनल में पहुंचाने वाले रजत पाटीदार ने भरी हुंकार, फाइनल से पहले दे दी चेतावनी