नई दिल्ली, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . त्योहारी सीजन में महंगाई का झटका लगा है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 16 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई दरें बुधवार से लागू हो गई हैं.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी नई दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 15 रुपये का इजाफा किया गया है, जो अब 1580 रुपये से बढ़कर 1595 रुपये हो गया है. कोलकाता में यह सिलेंडर 16 रुपये रुपये महंगा होकर अब 1700 रुपये में उपलब्ध है.
इसी तरह 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अब मुंबई में 16 रुपये बढ़कर 1547 रुपये हो गई है, जबकि चेन्नई में यही सिलेंडर 16 रुपये महंगा हो गया है, 1754 रुपये में मिल रहा है.
हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह सिलेंडर दिल्ली में 853.00 रुपये, कोलकाता में 879.00 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये में मिल रहा है.
उल्लेखनीय है कि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में ये बढ़ोतरी होटल, रेस्टोरेंट और छोटे कारोबारियों की जेब पर असर डाल सकती है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
रोजाना दूध में दालचीनी मिलाकर पिएं, वजन घटेगा और इम्यूनिटी बूस्ट हो जाएगी!
उत्तर प्रदेश : एमएसपी में वृद्धि से किसानों में नई उम्मीद, देवरिया के ग्रामीणों ने सरकार को सराहा
डच चिप दिग्गज एएसएमएल ने पीएम मोदी की सराहना की, कहा-निवेशकों की उन तक पर्याप्त पहुंच
लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड के घर पहुंची ससुर` को देखते ही चौंकी पुराना राज़ खुलते ही सबके सामने झुका सिर
'मैंने नरक देखा है' 100 लाशें दफनाईं` अब गवाही देने पहुंचा… पूरा बदन ढका था खुली आंखों से झांक रहा था खौफ