रांची, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । हेवी इंजीनियर्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचईसी) के कार्मिक निदेशक मनोज लकड़ा ने कहा कि मजदूर और कर्मियों का सहयोग मिला तो जल्द ही एचईसी हित में सकारात्मक फैसले लिए जाएंगे। ताकि यहां के उत्पादन वृद्धि के साथ-साथ मजदूर और कर्मियों का कल्याण हो सके। कार्मिक निदेशक सोमवार को एचईसी मुख्यालय के आठ यूनियन प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बोल रहे थे।
मौके पर प्रतिनिधिमंडलों ने मजदूर-कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रबंधन के समक्ष अपनी बातों को रखा। इस दौरान मजदूर नेता सनी सिंह ने बताया कि प्रबंधन की ओर से एक दो दिन में एक माह के वेतन भुगतान करने का आश्वासन मिला है। प्रबंधन ने बताया कि सभी के सहयोग से ही बेहतर काम हो सकेगा। यूनियन के विमल महली ने बताया कि लंबित वेतन भुगतान करने, फॉर्म 60, वर्ष 2018 बैच के कर्मियों को प्रोमोशन देेेने सहित अन्य मांगों को पूरा करने की मांगें रखी गई थी। एचईसी प्रबंधन से वार्ता में एचईसी उत्थान के लिए कर्मचारी हित में निर्णय लेने का निर्णय सुकुना भरी बात है।
बैठक में निदेशक कार्मिक मनोज लकड़ा, निदेशक उत्पादन बीएस गर्ग, निदेशक मार्केटिंग मनोज कुमार शर्मा, भेंगरा, यूनियन की ओर से शनि सिंह, प्रकाश कुमार, रमाशंकर प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, विमल महली, एसजे मुखर्जी, आरके शाह सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
उत्तर-पश्चिमी तुर्किए में भीषण जंगल की आग, सैकड़ों लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए
Aaj ka Mesh Rashifal 12 August 2025 : आज मेष राशि वाले करेंगे ऐसा काम जो बदल देगा उनकी जिंदगी, लेकिन समय का सही इस्तेमाल जरूरी
एकात्म मानव दर्शन एक सूत्र में पिरोने की बात कहता हैः मुख्यमंत्री
असीम मुनीर की अमेरिका की दूसरी यात्रा एक चेतावनी: रिपोर्ट
बीजापुर: किसानों ने वन विभाग पर खेती करने से रोकने का लगाया आरोप, विधायक को सुनाई समस्या