रांची, 09 मई . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जीएसटी घोटाला केस में शुक्रवार को कोलाकात से तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारियों में अमीत गुप्ता, शिव कुमार देवड़ा और मोहित देवड़ा शामिल है.
ईडी सूत्रों ने बताया कि तीनों कोराबारियों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर ईडी रांची लेकर आ रही है. उन्हें शनिवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जायेगा.
इससे पूर्व अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया को ईडी ने गुरुवार को जमशेदपुर के जुगसलाई से गिरफ्तार किया था. भालोटिया को ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ईडी ने जीएसटी घोटाला मामले में झारखंड और कोलकाता में नौ स्थानों पर छापा मारा था.
इनमें रांची में तीन जमशेदपुर में एक और कोलकाता में पांच स्थानों शामिल थे. ईडी ने शिवकुमार देवरा, सुमित गुप्ता और अमित गुप्ता को छापेमारी के दायरे शामिल किया था. इन व्यापारियों ने 14,325 करोड़ रुपये का फर्जी बिल बनाया और 800 करोड़ का जीएसटी का घोटाला किया था.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री संगठन जामवाल ने बस्तर में तैनात जवानाें के कुशलता की कामना
यमुनानगर: कर्मचारियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन
झज्जर में खुदाई के दौरान दीवार गिरने से श्रमिक की मौत
भारत के टॉप-5 क्रिकेटर जिनका ब्रैंड वैल्यू इस है वक्त सबसे ज्यादा
अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने यूएई-बांग्लादेश टी20 के लिए किफायती दरों पर टिकट बिक्री की घोषणा की