नालंदा, (बिहारशरीफ) 28 मई .
जिले में जदयू नेता और उनके भाई के घर पर बुधवार को छापेमारी की गयी है. जानकारी अनुसार जदयू नेता बाबर मलिक और उनके भाई के आवास पर पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारीं भारी मात्रा में अवैध हथियारों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर की गई.
छापेमारी की कार्रवाई पिछले छह घंटे से लगातार जारी है. बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.पुलिस ने फिलहाल पूरे इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया है.अब तक छापेमारी के दौरान क्या-क्या बरामद हुआ है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों के अनुसार, कुछ संदिग्ध सामान और दस्तावेज जब्त किए गए हैं और कई हथियार मिलने की संभावना जताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक खुद पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं. जिला प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई है.
—————
/ प्रमोद पांडे
You may also like
ट्रंप की टैरिफ योजना पर अमेरिकी अदालत का ब्रेक, 'जूनटीन्थ' निर्णय टला
जोधाबाई और अकबर का विवाह हुआ ही नहीं था यह कहना ऐतिहासिक झूठ है, राज्यपाल बागड़े का सनसनीखेज खुलासा
केसी त्यागी क्यों बोले- जयराम रमेश कांग्रेस पार्टी के विनाश पर आमादा हैं
PBKS vs RCB Qualifier 1: आरसीबी की कमाल की गेंदबाजी के खिलाफ सिर्फ 101 रनों पर सिमटी पंजाब किंग्स
Stocks to Watch: इस डिफेंस पीएसयू समेत ये 3 स्टॉक शुक्रवार को रहेंगे एक्शन में, जानें आख़िर क्या है कारण?