औरैया में हैरान कर देने वाला खुलासा, ‘मरी हुई’ बहू दो साल बाद जीवित बरामद
दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज, लेकिन दो साल बाद विवाहिता सकुशल बरामद
मौत मानकर किया था केस, पुलिस ने Madhya Pradesh से महिला को एक बच्चा सहित जिंदा पकड़ा
औरैया, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के औरैया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ऐसी शादीशुदा महिला को पुलिस ने Madhya Pradesh से एक बच्चा सहित जीवित बरामद किया है, जिसे परिजनों ने दो साल पहले मृत मान लिया था और पति सहित ससुराल पक्ष के 6 लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पढ़ीन की मड़ैया का है. करीब 20 वर्षीय विवाहिता की शादी के लगभग डेढ़ साल बाद वह अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में अपनी ससुराल से गायब हो गई थी. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. निराश होकर 23 अक्टूबर 2023 को मायके पक्ष ने गुमशुदगी दर्ज कराई. लंबे समय तक जानकारी न मिलने पर परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए अदालत में अर्जी डाली. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति समेत छह ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की.
मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच सीओ सिटी अशोक कुमार औरैया के जिम्मे की गई. विवेचना के दौरान एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया. लगातार तकनीकी प्रयासों और खुफिया इनपुट के आधार पर महिला की लोकेशन Madhya Pradesh के जिला भिंड में मिली. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दबिश दी और विवाहिता को सकुशल बरामद कर लिया.
क्षेत्राधिकारी सदर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता लगभग दो साल से लापता थी. इस दौरान मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. अब पुलिस ने महिला को बरामद कर औरैया लाया . उससे पूछताछ की जा रही है और बयान दर्ज करने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.
इस सनसनीखेज खुलासे से पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल है. लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर विवाहिता दो साल से कहां थी और किस परिस्थिति में वह Madhya Pradesh पहुंची. पुलिस पूछताछ के बाद ही इस रहस्य से पर्दा उठने की संभावना है.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
Bigg Boss 19: इस भारतीय क्रिकेटर की बहन वाइल्ड कार्ड से शो में लेगी एंट्री? जानें डिटेल्स
नरसिंहपुर स्टेशन पर दंपत्ति को नवजात सौंपकर लापता हुई महिला, स्टेशन के कैमरे खराब होने से नहीं मिले फुटेज
आपका राशन-आपका अधिकार का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें : खाद्य मंत्री राजपूत
भारत के इस कदम से चिंचित हुआ रूस, राष्ट्रपति पुतिन बोले ट्रेड इम्बैलेंस को जल्द सुधारे
Termite Removal Hacks: दरवाजे के बाद, दीमक` ने दीवार पर साधा निशान? इन 5 आसान तरीकों से करें जड़ से खत्म, खर्च सिर्फ 50 रुपये