अगली ख़बर
Newszop

सप्तमी की रात कोलकाता में उमड़ा जनसैलाब, पंडालों में घंटों लगी रहीं कतारें

Send Push

कोलकाता, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . दुर्गा पूजा की सप्तमी पर sunday रात राजधानी कोलकाता की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. लाखों श्रद्धालु और दर्शक शहर के विभिन्न पंडालों में थीम, लाइटिंग और कलाकृतियों का आनंद लेने पहुंचे. षष्ठी से ही भीड़ का सिलसिला शुरू हो गया था, लेकिन सप्तमी की रात यह और अधिक बढ़ गया.

सप्तमी, अष्टमी और नवमी को सरकारी व गैर-सरकारी दफ्तर बंद रहने से लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ देर रात तक पंडालों में जुटे रहे. ऑपरेशन सिंदूर पर बने पंडाल संतोष मित्रा एस्कवायर, सुरुचि संघ, शिवपुर मंदिर तला, खिदिरपुर 74 पल्ली, खिदिरपुर 25 पल्ली, चक्रबेरिया, बकुलबागान, बदामतला आसाढ़ संघ, गरियाहाट हिंदुस्तान क्लब, 66 पल्ली, त्रिधारा हिंदुस्तान सार्वजनिक, सिंघी पार्क, सलीमपुर, शिव मंदिर, मुदियाली, श्रीभूमि, मोहम्मद अली पार्क, बागबाजार राजबाड़ी सहित कई प्रमुख पंडालों में करीब एक-एक किलोमीटर लंबी कतारें देखी गईं. एक-एक दर्शक को किसी पंडाल का दर्शन करने के लिए दो-दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा.

इस दौरान भीड़ के बीच नशे में धुत लोगों और मनचलों पर पुलिस की पैनी नजर रही ताकि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो.

पंडाल घूमने वालों की भारी भीड़ का असर ट्रेनों, मेट्रो और बसों पर भी देखने को मिला. हावड़ा और सियालदह मंडल की ट्रेनों में ठसाठस भीड़ रही. लोग जहां से ट्रेन में चढ़े, वहीं से हावड़ा या सियालदह स्टेशन तक लगभग बिना हिले-डुले खड़े रहना पड़ा.

मेट्रो में इस साल रिकॉर्ड भीड़ दर्ज की गई है. षष्ठी के दिन 9.11 लाख यात्रियों ने मेट्रो का इस्तेमाल किया, जबकि सप्तमी पर यह संख्या और बढ़ने की संभावना जताई गई है. बसों में भी पूरे दिन ठेलमठेल का आलम बना रहा. अष्टमी और नवमी पर भी इसी तरह से भारी भीड़ होने की संभावना है.

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें