अगली ख़बर
Newszop

महिला को डिजिटल अरेस्ट करके 40 लाख रुपए की ठगी के मामले में एक साइबर अपराधी गिरफ्तार

Send Push

गौतम बुद्ध नगर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . एक महिला को डिजिटल अरेस्ट करके उसके साथ हुई 40 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को आज गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी जनपद पानीपत Haryana से हुई है. आरोपी पहले भी साइबर जालसाजों को खाते मुहैया करा चुका है. महिला से ठगी गई रकम उसके खाते में ट्रांसफर हुई थी. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है.

एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने आरोपी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 21 अगस्त को एक महिला ने डिजिटल अरेस्ट के जरिए 40 लाख रुपये की ठगी की शिकायत की थी. जालसाजों ने जांच की आड़ में रकम ट्रांसफर कर ली थी. पुलिस ने तुरंत धोखाधड़ी का संज्ञान लिया.संबंधित बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया. धनराशि को फ्रीज करने और होल्ड करने का भी प्रयास किया गया. इसके बाद, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए साइबर क्राइम थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. जांच में पता चला कि पानीपत के राकेश कुमार के बैंक खाते का इस्तेमाल धोखाधड़ी में किया गया था. टीम ने उसे आज गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पानीपत की एक निजी कंपनी में काम करता है. नौकरी के दौरान, राकेश की मुलाक़ात पानीपत के ही रहने वाले करण से हुई. वह पहले से ही साइबर अपराध में लिप्त था और धोखेबाज़ों को बैंक खाते उपलब्ध कराता था.करण ने राकेश से कहा था कि अगर वह अपना खाता उसे उपलब्ध करा दे, तो उसे हर महीने एक निश्चित राशि मिलेगी. अगस्त में एक महिला से हुई धोखाधड़ी में, राकेश के खाते में 4,98,793 जमा हुए थे. राकेश और करण ने पैसे निकालकर कमीशन के तौर पर आपस में बाँट लिए. करण इस समय Haryana के करनाल जेल में बंद है. पुलिस राकेश के आपराधिक इतिहास की जाँच कर रही है.

—————

हिन्दुस्थान/सुरेश

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें