बांदा, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Superintendent of Police पलाश बंसल के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत थाना चिल्ला मिशन शक्ति पुलिस टीम ने Saturday की देर रात घर से नाराज होकर भागी दो चचेरी बहनों को ढूंढ निकाला. टीम ने परिजनों को बुलाकर काउंसलिंग के बाद दाेनाें बहनाें
काे उनके सुपुर्द कर दिया.
महिला उपनिरीक्षक ज्योत्सना नायक ने बताया कि 25/26 अक्टूबर 2025 की रात को मिशन शक्ति टीम एवं पीआरवी 5466 कस्बा चिल्ला क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इस दौरान सड़क पर दो लड़कियां जिनकी उम्र क्रमशः 19 वर्ष और 14 वर्ष बताई गई, संदिग्ध अवस्था में भटकती हुई मिलीं. पूछताछ में पता चला कि दोनों घर से नाराज होकर बिना बताए भाग आई हैं.
महिला उपनिरीक्षक ज्योत्सना नायक ने बताया कि टीम ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए दोनों की पहचान कर उनके परिजनों से संपर्क किया. उन्हें थाना लाकर काउंसलिंग कराई गई. इसके बाद दोनों लड़कियों को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. परिजनों ने पुलिस टीम की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया.
उल्लेखनीय है कि मिशन शक्ति टीम लगातार क्षेत्र में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व जागरूकता के लिए अभियान चला रही है. इसी क्रम में
घर से नाराज हाेकर भागी उक्त दाेनाें लड़कियाें किसी अनहाेनी से पूर्व सकुशल उनके परिजनाें काे साैंपा दिया गया है.
————–
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like

US China Trade Deal: ट्रंप-जिनपिंग मुलाकात के पहले अमेरिका और चीन में व्यापार समझौते पर बनी सहमति, भारत का क्या होगा?

हाथ में बंदूक, माथे पर खूनी टीका, जल-जंगल-जमीन का नारा... कौन थे कोमाराम भीम जिनका जिक्र पीएम मोदी ने किया

आयुष्मान खुराना को 'थामा' के सेट पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी से मांगनी पड़ी 'माफी'

7-सीटर Grand Vitara से लेकर 35 Kmpl माइलेज वाली SUV तक, Maruti ला रही 4 गेम चेंजर गाड़ियां

हम लिख देते हैं इतिहास, किसी तलवार से नहीं मारूंगा... नोएडा में पहली बृजभूषण शरण सिंह की बेटी शालिनी ने पढ़ी कविता





