मंदसौर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के मंदसौर में आगामी सिंहस्थ महापर्व की तैयारियों को लेकर जिला स्तर पर निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में कलेंक्टर अदिती गर्ग की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन, पीआईयू, पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम, एमपीआरडीसी, नगर पालिका सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सिंहस्थ अवसर जिले के लिए गौरव का विषय है, अत: सभी विभाग समयबद्ध रूप से निर्माण कार्य पूर्ण करें ताकि आमजन एवं श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें. सिंहस्थ मद एवं विभागीय मद के माध्यम से कार्यों को पूर्ण किया जाएगा. कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने निर्माण कार्यों की डीपीआर, टेंडर प्रक्रिया एवं अन्य कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करें.
सिंहस्थ निर्माण कार्यों के अंतर्गत यह काम हुए स्वीकृत
शिवना पथ का निर्माण भगवान पशुपतिनाथ मंदिर से महू-नीमच रोड तक, शिवना तट पर घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण. संहथ पथ का निर्माण पशुपतिनाथ मंदिर से नालछा माता बायपास मार्ग तक. दुधाखेड़ी माताजी मंदिर में भक्त निवास का निर्माण. गरोठ-बोलिया मार्ग पोलाडुंगर से भानपुरा तक, कालाखेड़ा से पोलाडुंगर ढाबला गुर्जर टू-लेन सड़क निर्माण. मेलखेड़ा, चंदवासा, धर्मराजेश्वर मार्ग का टू-लेन चौड़ीकरण. मंदसौर में बस टर्मिनल का निर्माण, मंदसौर विश्राम भवन परिसर में 20 कक्षों वाले विश्राम भवन का निर्माण. शिवना नदी पर नया ब्रिज निर्माण, भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भक्त निवास गृह निर्माण, शहर में डिवाइडर निर्माण एवं स्ट्रीट लाइट व्यवस्था. गांधी सागर में सर्वसुविधायुक्त प्रतीक्षालय, रिसोर्स सेंटर एवं कार्यालय का निर्माण. मल्टी लेवल पार्किंग के साथ ही मंदसौर शहर में गीता भवन, दो स्वागत द्वार एवं कूलिंग कॉरिडोर हरित पथ का निर्माण कार्य.
बैठक में नगर पालिका को निर्देश दिए गए कि तेलिया तालाब में पर्यटकों के लिए बोटिंग सुविधा प्रारंभ करने हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार करें. कलेक्टर ने कहा कि सिंहस्थ से पूर्व सभी कार्यों के निर्माण में समय-सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को उत्तम व्यवस्थाएं मिल सकें.
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like

सुंदर औरˈ सुशील होती है R नाम वाली लड़कियां इनके गुण जानकर झटपट कर लेंगे शादी﹒

अयोध्या में संपन्न हुई राम यात्रा: मोरारी बापू के कथा वाचन के साथ हुआ आस्था के गृह-आगमन का शुभ समापन

वाराणसी में गंगा घाटों और सार्वजनिक स्थानों पर गन्दगी करने, थूकने पर लग रहा जुर्माना

करोड़पति बननेˈ के 5 देसी व्यापार जो हर कोई कर सकता है,बस यह चीज सीख लें﹒

पति केˈ होते हुए देवर संग रंगरलिया मना रही थी भाभी, दोनों ने खा ली साथ जीने मरने की कसमें, फिर..﹒





