जौनपुर,19 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोतवाली पुलिस और आरएएफ कंपनी डी-91 (रैपिड एक्शन फोर्स) ने मंगलवार की देर शाम को शहर में संयुक्त पैदल गश्त की। सुरक्षा बलों ने मुख्य बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों और संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया। टीम ने अटाला मस्जिद सहित प्रमुख मार्गों पर गश्त की। इस दौरान लोगों से संवाद परिचितीकरण किया गया और शांति बनाए रखने का संदेश दिया गया। गश्त का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षा का माहौल बनाना और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखना था।
अभियान का नेतृत्व थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह और आरएएफ डी-91 के असिस्टेंट कमांडेंट विवेक कुमार सिंह ने किया। दोनों अधिकारियों के साथ उनकी टीमें भी मौजूद रहीं। पुलिस प्रशासन ने कहा कि वह जनपदवासियों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।कंपनी जनपद में 19 अगस्त से 22 अगस्त तक विभिन्न थाना क्षेत्र में भ्रमण करेगी।आज जवानों द्वारा कोतवाली ,जफराबाद लाइन बाजार में भ्रमण किया गया और लोगो से संवाद स्थापित किया गया।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
गोल मटोल सा दिखने वाला यह फल करेगा छमा छम पैसोंˈ की बरसात छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानी
कभी करते थे बेपनाह मोहब्बत आज एक-दूसरे की शक्ल देखना भीˈ गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाता
आशिकी के चक्कर में 17 साल की लड़की गई थी बहकˈ मां ने सुनाई कहानी तो पसीज गया पुलिस का कठोर दिल
भारत के किस राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादा गाली?ˈ टॉप-10 राज्यों की लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप
टॉन्सिलाइटिस से राहत पाने के घरेलू उपाय